25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बन गई बात, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते जताई सहमति

PM Modi-Donald Trump: बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते भारत और अमेरिका के आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह समझौता व्यापार को सुगम बनाएगा, निवेश को आकर्षित करेगा और दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों को नए अवसर प्रदान करेगा.

PM Modi-Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement-BTA) पर चर्चा को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है. यह समझौता 2025 में ही अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसका उद्देश्य मौजूदा व्यापार बाधाओं को कम करना, बाजार पहुंच को मजबूत बनाना और आपूर्ति शृंखला को अधिक प्रभावी बनाना है.

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की मुख्य बातें

  • व्यापार सहयोग में वृद्धि: यह समझौता 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य का हिस्सा है.
  • कम होंगे टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाएं: इससे दोनों देशों के व्यापारिक संगठनों को नया अवसर मिलेगा.
  • ऊर्जा, रक्षा, टेक्नोलॉजी पर फोकस: अमेरिका और भारत ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और डिजिटल व्यापार में सहयोग बढ़ाएंगे.
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल का वाशिंगटन दौरा: वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने 3-6 मार्च, 2025 के बीच अमेरिकी वाणिज्य सचिव और व्यापार प्रतिनिधियों से बातचीत की.

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नया मिशन 500

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने मिशन 500 की घोषणा की, जिसके तहत भारत-अमेरिका व्यापार को दोगुना कर 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. दोनों नेताओं ने न्यायसंगत व्यापार, निवेश वृद्धि और रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है.

भारत-अमेरिका व्यापार के लिए समझौता महत्वपूर्ण

  • व्यापार संतुलन में सुधार: अमेरिका और भारत के बीच व्यापार घाटे को कम करने में मदद करेगा.
  • बड़े बाजार तक पहुंच: भारतीय कंपनियों को अमेरिकी बाजार में विस्तार करने का अवसर मिलेगा और अमेरिकी कंपनियों को भारतीय बाजार में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
  • नवाचार और तकनीकी सहयोग: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्लाउड कंप्यूटिंग और 5G टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें: कहां छुपा है भारत की समृद्धि का राज? जानना है तो पढ़ें और देखें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

भारत के दूसरे व्यापार समझौते और BTA का महत्व

  • भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया, यूएई, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे जैसे देशों के साथ व्यापारिक समझौते कर चुका है.
  • यूरोपीय संघ और यूनाइटेड किंगडम के साथ भी व्यापार वार्ता चल रही है.
  • अमेरिका के साथ चल रही BTA वार्ता को वैश्विक व्यापार रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: 2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel