26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने मुंबई-शिरडी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई रही झंडी, जानें कितना लगेगा किराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेनों को को हरी झंडी दिखाई है. इनमें से एक ट्रेन मुंबई से शिरडी और दूसरी ट्रेन मुंबई से सोलापुर के बीच चलेगी. आज हम आपको बताने वाले हैं कि, इसके लिए आपको कितने रुपये चुकाने पड़ेंगे.

PM Modi Inaugurates Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है. इनमें से एक ट्रेन मुंबई से लेकर शिरडी और दूसरी ट्रेन मुंबई से शोलापुर के बीच चलने वाली है. ये दोनों ही ट्रेनें काफी तेज होगी और इसके टिकट का किराया भी मिडिल क्लास परिवार के बजट में फिट बैठेगा. अगर आने वाले दिनों में आप भी मुंबई से शिरडी या फिर शोलापुर जाने की सोच रहे हैं तो पहले इस ट्रेन के बारे में सभी बातें विस्तार से जान लें.

प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को आज हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और इसके बाद अहमदनगर जिले के साईंनगर शिरडी शहर को मुंबई से जोड़ने वाली एक अन्य ट्रेन को रवाना किया.

इतना लगेगा समय

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई और सोलापुर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी 06 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जिससे वर्तमान में लगने वाले समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी. वहीं, मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस को शिरडी तक 343 किलोमीटर की दूरी तय करने में 05 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा.

Also Read: PM Modi ने मुंबई में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया उद्घाटन, बोले – आधुनिक इंडिया की शानदार तस्वीर है यह
जानें क्या है किराया

मध्य रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में खानपान सेवा के बिना एक तरफ का किराया ‘चेयर कार’ के लिए एक हजार रुपये और ‘एक्जीक्यूटिव चेयर कार’ के वास्ते 2,015 रुपये होगा, जबकि खानपान के साथ इन श्रेणियों का किराया क्रमशः 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- सीएसएमटी से साईंनगर शिरडी के लिए खानपान सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का किराया ‘चेयर कार’ और ‘एक्जीक्यूटिव चेयर कार’ के लिए क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा, जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमशः 975 रुपये और 1840 रुपये होगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel