23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Polycab Share Price: केबल स्टॉक्स को Adani का झटका, Polycab समेत कई शेयरों में 14% तक की गिरावट

Polycab Share Price: Adani के असर से केबल स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली. Polycab समेत कई प्रमुख कंपनियों के शेयर 14% तक लुढ़क गए, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ी

Polycab Share Price: केबल और वायर इंडस्ट्री के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. प्रमुख कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने जमकर बिकवाली की, जिससे इनके भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट

  • Polycab India: कंपनी के शेयर 9% की गिरावट के साथ 4938.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
  • Havells India: इस कंपनी के शेयरों में भी करीब 5% की गिरावट आई है, जिससे यह 1483.65 रुपये पर आ गया है.
  • Finolex Cables: इसके शेयर 4.10% गिरावट के साथ कमजोर हुए हैं.
  • KEI Industries: इसमें 14% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
  • R R Kabel: इसके शेयरों में भी 2% से अधिक कमजोरी दर्ज की गई है.

अदाणी समूह की घोषणा बनी गिरावट का कारण

केबल और वायर इंडस्ट्री में आज के बिकवाली दबाव के पीछे अदाणी समूह की बड़ी घोषणा है. अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कच्छ कॉपर लिमिटेड (KCL) और प्रणिता वेंचर्स के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम (JV) बनाने का ऐलान किया है.

Also Rea: इतना महंगा कुत्ता कि कीमत सुनकर कांप उठेगा दिल, बेंगलुरु के शख्स ने ₹50 करोड़ में खरीदा वुल्फडॉग

नई कंपनी ‘Pranita Ecocables Limited’ का गठन

इस संयुक्त उद्यम के तहत ‘प्रणिता ईकोकेबल्स लिमिटेड’ (PEL) नाम की एक नई कंपनी स्थापित की गई है. यह कंपनी मेटल प्रोडक्ट्स, केबल और वायर के निर्माण, विपणन और वितरण का कार्य करेगी. इस JV में KCL और प्रणिता वेंचर्स की 50-50% हिस्सेदारी होगी.

प्रतिस्पर्धा पर संभावित प्रभाव

अदाणी समूह के इस नए कदम का पॉलीकैब इंडिया, हैवेल्स इंडिया, फिनोलेक्स केबल्स और KEI इंडस्ट्रीज जैसी स्थापित कंपनियों पर प्रभाव पड़ सकता है. अदाणी समूह के मजबूत वितरक नेटवर्क और बाजार में अपनी स्थिति के चलते इन कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा तेज हो सकती है. निवेशकों को आगे के घटनाक्रम पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि अदाणी समूह की एंट्री से इस इंडस्ट्री में बदलाव की संभावना बन रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel