27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Post Office Scheme News : शानदार रिटर्न और टैक्स में बचत के लिए यह स्कीम है बेहतर विकल्प, ऐसे करें अप्लाई

Post Office Scheme News, Post Office NSC, National Savings Certificate, Tax under 80C डाक घर की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) न केवल अच्छा रिटर्न देती है बल्कि इसमें पैसा लगाने पर 80C के तहत टैक्स की बचत भी होती है. NSC पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की राशि पर टैक्स कटौती का फायदा उठाया जा सकता है.

कोरोना महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ. लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी कोरोना की मार पड़ी है. कई लोगों की नौकरी चली गयी, तो कई के रोजगार खत्म हो गये. लेकिन अब धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति पर पटरी पर लौट रही है. इधर लोगों में निवेश को लेकर भी रुझान भी देखने को मिल रहा है. अब सवाल उठता है कि बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए लोग कहां अपना पैसा लगायें, जहां उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सके और उनका पैसा भी सुरक्षित रहे.

तो आज हम आपको डाक घर की एक ऐसी बचत योजना के बारे में बताने वाले हैं, जो निवेश के लिए सुरक्षित तो है ही साथ में अच्छा रिटर्न में भी उसमें मिलेगा. इसके अलावा निवेशकों को टैक्स में छूट भी मिलेगी. हम बात कर रहे हैं डाक घर की स्मॉल सेविंग्स स्कीम की. यह निवेश का एक सुरक्षित ऑप्शन है.

डाक घर की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) न केवल अच्छा रिटर्न देती है बल्कि इसमें पैसा लगाने पर 80C के तहत टैक्स की बचत भी होती है. NSC पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की राशि पर टैक्स कटौती का फायदा उठाया जा सकता है.

कितने दिनों के लिए है यह स्कीम और कितना है ब्याज दर

फिलहाल NSC स्कीम में तहत सलाना 6.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. यह स्कीम पांच सालों के लिए है और मेच्योरिटी पर ही अपना पैसा निकाल पायेंगे.

Also Read: 7th Pay Commission : सरकारी बाबूओं को ही नहीं फैक्ट्री मजदूरों को भी मिलेगा DA का लाभ, दिल्ली HC ने रोक लगाने से किया इनकार

इसको किसी भी डाक घर से लिया जा सकता है. सबसे बड़ी बात है कि इसे मैच्योरिटी डेट के बीच एक बार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है. इसमें कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel