22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल मंत्री पीयूष गोयल का लोकसभा में आरोप : पीएम मोदी का देश में बुलेट ट्रेन चलाने का सपना, महाराष्ट्र सरकार अटका रही है रोड़ा

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रतापराव जाधव और मनोज कोटक के पूरक प्रश्नों के उत्तर में रेल मंत्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि रेलवे में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आए एवं तेज गति से ट्रेनें चले. इसी के अनुरूप मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन परियोजना का निर्णय किया गया. इस संबंध में दुनिया की बेहतरीन प्रौद्योगिकी लाने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें खेद है कि महाराष्ट्र में जब से नयी सरकार (महाविकास आघाड़ी) आई है, राज्य में इस परियोजना पर पूर्ण विराम लगा दिया गया है.

नई दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन परियोजना में महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार पर असहयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में परियोजना के लिए 95 फीसदी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में अभी तक 24 फीसदी जमीन ही हासिल की जा सकी है. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश में हाई स्पीड ट्रेन चले, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ‘रोड़े अटका रही है.

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रतापराव जाधव और मनोज कोटक के पूरक प्रश्नों के उत्तर में रेल मंत्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि रेलवे में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आए एवं तेज गति से ट्रेनें चले. इसी के अनुरूप मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन परियोजना का निर्णय किया गया. इस संबंध में दुनिया की बेहतरीन प्रौद्योगिकी लाने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें खेद है कि महाराष्ट्र में जब से नयी सरकार (महाविकास आघाड़ी) आई है, राज्य में इस परियोजना पर पूर्ण विराम लगा दिया गया है.

रेल मंत्री ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन परियोजना को लेकर गुजरात में तेज गति से काम चल रहा है और 95 फीसदी भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है. दादरा नगर हवेली में भी काम तेज गति से हो रहा है. गोयल ने कहा कि लेकिन महाराष्ट्र में नयी सरकार आने के बाद से कोई काम नहीं हुआ है. राज्य में अभी तक 24 फीसदी ही जमीन मिल पायी है. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में जहां से हाईस्पीड ट्रेन या बुलेट ट्रेन शुरू होनी है, वह जमीन भी नहीं मिल पाई है.

गोयल ने कहा कि गुजरात में तेज गति से काम चल रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में काम रूका हुआ है. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश में हाई स्पीड ट्रेन चले, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ‘रोड़े अटका रही है.’ गोयल की टिप्पणी का शिवसेना सदस्य अरविंद सावंत ने विरोध किया और इसे ‘असत्य’ बताया. उन्होंने रेल मंत्री से महाराष्ट्र में लोकल ट्रेन और मेट्रो ट्रेन परियोजना की स्थिति बताने को कहा. इस पर रेल मंत्री ने कहा, ‘एक नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए असत्य बोल सकते हैं, लेकिन हमारी सरकार ऐसा नहीं करती है.’

लोकसभा में पूरक प्रश्न पूछते हुए जाधव ने दावा किया कि राज्य से कई संस्थाओं को बाहर ले जाया जा रहा है, मुंबई का महत्व कम करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में, महाराष्ट्र की जनता इस परियोजना का विरोध कर रही है. इस पर गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासनकाल के दौरान कोई भी संस्था हस्तांतरित नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान सरकार कोरोना से निपटने में विफल रही, इन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. ऐसे में, लोग मुंबई, छोड़ेंगे तो क्या कह सकते हैं ?’

प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना के सावंत ने यह भी दावा किया गया कि केंद्र की ओर से राज्य का बकाया पैसा नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, रेल मंत्री ने कहा कि यह सही नहीं है और वास्तव में महाराष्ट्र सरकार के असहयोग के कारण कई परियोजनाओं का काम अटका हुआ है. उन्होंने देश की विभिन्न राज्य सरकारों से सहयोग करने और परियोजनाओं के लिए भूमि देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की भी अपील की.

Also Read: दिल्ली से बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल की यात्रा करनेवालों के लिए अच्छी खबर, चलेगी हाई स्पीड ट्रेन

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel