25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rashi Peripherals IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, GMP में तगड़ी तेजी, जानें कब होगी लिस्टिंग

Rashi Peripherals IPO: पेशकश के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को आईपीओ को 3.19 गुना अभिदान मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के तहत 1,42,37,289 शेयरों की पेशकश की गई है.

Rashi Peripherals IPO: राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, में इसमें आवेदन का आज आखिरी दिन है. निवेशक आज शाम पांच बजे तक इस आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं. पेशकश के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को आईपीओ को 3.19 गुना अभिदान मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के तहत 1,42,37,289 शेयरों की पेशकश की गई है.

Also Read: Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Allotment: आपके खाते में आए कितने शेयर, झट से करें चेक

राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ GMP क्या है

राशि पेरिफेरल्स आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम तेजी से बढ़ रहा है. इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, इसके प्रति शेयर पर 75 रुपये से ज्यादा का प्रीमियम चल रहा है. आईपीओ मूल्य बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, राशि पेरिफेरल्स आईपीओ की अपेक्षित लिस्टिंग कीमत ₹386 प्रति शेयर बताई गई थी, जो आईपीओ कीमत से 24.12% अधिक है. आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ने मानना है कि ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्य 16.6x के पी/ई पर है और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद बाजार पूंजीकरण ₹20,494.80 मिलियन है. हमारा मानना है कि कंपनी का मूल्यांकन उचित है और हम आईपी को “सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म” रेटिंग देने की सलाह देते हैं.

क्या करती है राशी पेरिफेरल्स

राशि पेरिफेरल्स सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (IT) उत्पादों के लिए भारत में वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांडों के अग्रणी राष्ट्रीय वितरण भागीदारों में से एक है. कंपनी के परिचालन से इसका राजस्व वित्त वर्ष 2011-वित्त वर्ष 23 में 26.32 प्रतिशत की सीएजीआर के साथ मार्च वित्त वर्ष 2013 को समाप्त वर्ष में 9,454.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि सितंबर वित्त वर्ष 2014 को समाप्त छह महीनों के लिए टॉपलाइन 5,468.5 करोड़ रुपये थी. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में, वोलराडो वेंचर पार्टनर्स फंड-III-बीटा और प्रमुख निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी मधुसूदन केला ने 100 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये का निवेश किया. वोल्राडो और केला कंपनी के एकमात्र सार्वजनिक शेयरधारक हैं जिनके पास 10.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 89.65 प्रतिशत शेयर प्रमोटरों के पास हैं.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. इसमें निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से जानकारी ले लें)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel