22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RBI : मार्केट में आज भी चल रहे हैं 2000 रुपए के नोट, नोटिस के बाद भी नही लौटे 7409 करोड़ रुपये के बैंकनोट

RBI : भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 19 मई 2023 को प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. 31 जुलाई 2024 तक यह राशि घटकर केवल 7409 करोड़ रुपये रह गई.

RBI : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 2000 रुपये के नोट को प्रचलन से हटाने का निर्णय लिए हुए एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है. लेकिन अभी भी बैंकों के बाहर 7409 करोड़ रुपये के नोट घूम रहे हैं. हाल ही में RBI ने इन नोटों को वापस लेने की प्रगति पर एक अपडेट जारी कर बताया है कि इन नोटों से छुटकारा पाना अभी भी एक संघर्ष है. 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का निर्णय पहली बार 9 मई, 2023 को क्लीन नोट नीति पहल के हिस्से के रूप में घोषित किया गया था.

लौटाए गए हैं नोट

RBI भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 19 मई 2023 को प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. 31 जुलाई 2024 तक यह राशि घटकर केवल 7409 करोड़ रुपये रह गई. यह आरबीआई को वापस आए नोटों का लगभग 98% है. कुल 3.48 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गये, जिससे प्रचलन में मूल नोटों का केवल 2% ही बचा है.

Also Read : वैश्विक बाजारों में तेज गिरावट से शेयर बाजार धराशायी, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

आप भी लौटा सकते हैं अपने नोट

RBI भारतीय रिज़र्व बैंक अभी भी व्यक्तियों और संगठनों से 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहा है, जहाँ उन्हें सीधे बैंक खातों में जमा किया जा सकता है. कई व्यक्ति इसी उद्देश्य से भारतीय डाक के माध्यम से अपने 2000 रुपये के नोट आरबीआई निर्गम कार्यालयों में भेजने का विकल्प चुन रहे हैं. 2000 रुपये के नोट जमा करने के लिए आरबीआई निर्गम कार्यालयों में व्यक्तिगत रूप से जाना अनिवार्य नहीं है और वैकल्पिक तरीके उपलब्ध हैं. RBI ने पुष्टि की है कि 2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार किये जायेंगे.

Also Read : ITR : आयकर रिटर्न ने बनाया नया रिकॉर्ड, दाखिल हुए 7.28 करोड़ रिटर्न

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel