Road Accidents in India: भारत में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या न केवल जनहानि का कारण बन रही है, बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान हो रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया कि भारत में हर साल लगभग 5 लाख सड़क हादसे होते हैं. इससे देश को GDP का 3% नुकसान उठाना पड़ता है.
सड़क हादसों की चौंकाने वाली वास्तविकता
नितिन गडकरी ने ‘सड़क सुरक्षा के लिए प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप: अमेरिका-भारत साझेदारी’ कार्यक्रम में यह महत्वपूर्ण आंकड़े प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि देश में हर साल 4,80,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से 1.88 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इनमें 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. चिंताजनक बात यह है कि इनमें से 10,000 मौतें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की होती हैं.
भारत की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण देश की GDP का लगभग 3% नुकसान हो रहा है. यह समस्या केवल जनहानि तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की आर्थिक वृद्धि को भी बाधित कर रही है. सड़क दुर्घटनाओं की वजह से सरकार और नागरिकों को चिकित्सा, बीमा और अन्य खर्चों में भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण
नितिन गडकरी ने सड़क हादसों के बढ़ते मामलों के पीछे खराब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को एक बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि कई बार सड़क डिजाइन में कमियों की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं. इसके अलावा, लापरवाह ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, सड़क पर अनियमित गड्ढे और यातायात नियमों की अनदेखी भी प्रमुख कारण हैं.
इसे भी पढ़ें: हम होंगे कंगाल एक दिन… विवाद के बीच कुणाल कामरा ने किया ट्वीट
सरकार द्वारा उठाए गए कदम
- सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई योजनाएं लागू की हैं.
- जो भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेगा, उसे 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
- अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती होता है, तो सरकार अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का चिकित्सा खर्च वहन करेगी.
- सात साल तक मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: पूरा भारत नहीं जानता सबसे अमीर किसानों का नाम, जान जाएगा तो करने लगेगा करोड़ों की खेती
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.