23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohit Sharma Net Worth: कितनी संपत्ति और लग्जरी कारों के मालिक हैं रोहित शर्मा, कितनी मिलती है सैलरी?

Rohit Sharma Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 250 रुपये करोड़ से अधिक है. उनके पास महंगी कारों का कलेक्शन, मुंबई में आलीशान फ्लैट, कई रियल एस्टेट संपत्तियां और करोड़ों के निवेश हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से भी भारी कमाई करते हैं.

Rohit Sharma Net Worth: टेस्ट मैच से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा न केवल मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनके पास करोड़ों की संपत्ति भी है. “हिटमैन” के नाम से मशहूर रोहित की लाइफस्टाइल और संपत्ति हमेशा चर्चा में रहती है. आइए जानते हैं उनकी कुल नेट वर्थ, कारें, फ्लैट्स, और निवेश के बारे में विस्तार से.

रोहित शर्मा की कुल संपत्ति

2025 तक रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट (बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी), ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य निवेश हैं. बीसीसीआई की ओर से उन्हें ए प्लस ग्रेड में रखा गया है, जिससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और 16 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी प्राप्त करते हैं.

रोहित शर्मा की कार कलेक्शन

रोहित का कार कलेक्शन उनके लग्जरी टेस्ट को दर्शाता है. उनके पास कई हाई-एंड और स्पोर्ट्स कारें हैं.

  • Lamborghini Urus: लगभग 4 करोड़ रुपये की इस सुपर SUV को रोहित ने हाल ही में खरीदा.
  • BMW M5: 1.5 करोड़ रुपये की इस स्पोर्ट्स कार को वे अक्सर ड्राइव करते हैं.
  • Mercedes GLS 350d: 90 लाख रुपये की यह SUV भी उनके गैराज में शामिल है.
  • Toyota Fortuner और Skoda Laura जैसी अन्य कारें भी उनके पास हैं.

रोहित शर्मा के फ्लैट्स और प्रॉपर्टी

रोहित शर्मा मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान सी-फेसिंग फ्लैट में रहते हैं, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक है. यह 6000 वर्गफुट में फैला हुआ 4BHK फ्लैट है, जिसमें प्राइवेट टेरेस, जिम और इंटीरियर डिज़ाइनर से सजा हुआ लिविंग स्पेस है. इसके अलावा, उनके पास मुंबई और दूसरी जगहों पर भी रियल एस्टेट में निवेश हैं.

निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट

रोहित शर्मा कई स्टार्टअप्स और कंपनियों में निवेश कर चुके हैं. उन्होंने Rapidobotics, Healthians और Financepeer जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है. इसके अलावा, वे Adidas, CEAT, Dream11, Hublot और Oakley जैसे ब्रांड्स का प्रचार करते हैं, जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू सालाना 30-40 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले से सोना हुआ महंगा, फिर पहुंचा 1 लाख के पार

लग्जरी लाइफ जीते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा न केवल क्रिकेट के मैदान में बल्कि निवेश और लग्जरी लाइफस्टाइल के मामले में भी एक सफल नाम हैं. उनकी नेट वर्थ हर साल तेजी से बढ़ रही है और वे युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: मेटा की निवेश फर्जीवाड़े पर की सख्त कार्रवाई, 23,000 फेसबुक पेज और अकाउंट किए बंद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel