27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं दुनिया की टॉप 5 अमीर महिला, कितनी है उनके पास कुल संपत्ति?

Roshni Nadar net worth 2025: रोशनी नादर ने अपनी काबिलियत और दूरदर्शिता से भारत की पहली सबसे अमीर महिला बनने का गौरव हासिल किया है. उनकी यह सफलता देश की युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा है और यह दिखाती है कि नेतृत्व और मेहनत से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है.

Roshni Nadar net worth 2025: दुनिया भर में संपत्ति कमाने के मामले में रोशनी नादर ने नया इतिहास रच दिया है. गुरुवार को जारी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में रोशनी नादर दुनिया की टॉप 5 अमीर महिला बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है. हाल ही में, एचसीएल ग्रुप के संस्थापक शिव नादर ने अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को ट्रांसफर कर दी. यह ट्रांसफर 6 मार्च 2025 को गिफ्ट डीड के माध्यम से हुआ, जिससे वह एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचसीएल इन्फोसिस्टम्स की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गईं.

रोशनी नादर की कुल संपत्ति

इस अधिग्रहण के साथ ही रोशनी नादर हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उनकी कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिससे वह दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बन गई हैं.

दुनिया की टॉप 5 अमीर महिलाएं

  • ऐलिस वॉल्टन: वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी, जिनकी कुल संपत्ति करीब 112.5 अरब डॉलर की है।.
  • फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स: लोरियल की उत्तराधिकारी, जिनकी कुल संपत्ति करीब 74.4 अरब डॉलर है.
  • जूलिया कोच और परिवार: कोच इंडस्ट्रीज से जुड़ी, जिनकी कुल संपत्ति करीब 74.2 अरब डॉलर है.
  • रोशनी नादर: एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन, जिनकी कुल संपत्ति करीब 42.7 अरब डॉलर है.
  • जैकलीन मार्स: मार्स इंक की उत्तराधिकारी, जिनकी कुल संपत्ति करीब 42.3 अरब डॉलर है.

रोशनी नादर की शिक्षा और शुरुआती सफर

रोशनी नादर ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA किया.

एचसीएल में नेतृत्व की जिम्मेदारी

वर्ष 2009 में रोशनी नादर को एचसीएल कॉरपोरेशन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और 2020 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन बन गईं.

समाजसेवा में भी सक्रिय हैं रोशनी नादर

रोशनी नादर केवल एक सफल बिजनेसवुमन ही नहीं, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. वह शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं, जो शिव नादर यूनिवर्सिटी, विद्या ज्ञान स्कूल और SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का संचालन करता है. इसके अलावा, वह पर्यावरण संरक्षण के लिए The Habitats Trust भी चलाती हैं.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का टैरिफ वार! विदेशी कारों पर 25% टैक्स, भारत को झटका या मिलेगा नया मौका?

एचसीएल की शुरुआत और परिवार

रोशनी नादर एचसीएल के संस्थापक शिव नादर और किरण नादर की इकलौती संतान हैं. 1976 में एक छोटे से गैरेज से शुरू हुई यह कंपनी आज टेक्नोलॉजी क्षेत्र में वैश्विक पहचान बना चुकी है. उनकी शादी शिखर मल्होत्रा से हुई, जो एचसीएल हेल्थ के वाइस-चेयरपर्सन हैं. उनके दो बच्चे हैं और वह अपने पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन को बेहतरीन तरीके से संभाल रही हैं.

इसे भी पढ़ें: एटीएम से दनादन नोट छाप रहा एसबीआई, 5 साल में की 2043 करोड़ रुपये की कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel