24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPI पेमेंट में भी होता है फ्रॉड का खतरा, ट्रांजेक्शन करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

Safe UPI Payment: अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करने वाले लोगों में शामिल है, तो आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, UPI से मनी ट्रांसफर करते समय आपका मोबाइल वर्चुअल मनी वॉलेट की तरह काम करता है.

Safe UPI Payment: बीते कुछ वर्षों में भारत समेत पूरी दुनिया में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में इजाफा होने के साथ ही डिजिटल ट्रांजेक्शन का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल बेहद तेजी से बढ़ा है. BHIM UPI आने के बाद से यूपीआई पेमेंट करने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. हालांकि, अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करने वाले लोगों में शामिल है, तो आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, UPI से मनी ट्रांसफर करते समय आपका मोबाइल वर्चुअल मनी वॉलेट की तरह काम करता है.

सेफ है यूपीआई पेमेंट?

बताते चलें कि रिजर्व बैंक ऑफ डंडिया (RBI) से अप्रूव होने के बाद से ही यूपीआई पेमेंट को बहुत सेफ माना जाता है. लेकिन, आजकल इंटरनेट फ्रॉड करने वालों की संख्या बढ़ गई है. सेफ्टी के दायरे के बढ़ने के बाद भी फ्रॉड वाले नये-नये तरीके खोज ले रहे हैं.

स्क्रीन शेयरिंग करते समय इन बातों का रखें ख्याल

आजकल कई ऐसे ऐप्स हैं, जो स्क्रीन शेयरिंग का फीचर रखते हैं. यूपीआई यूजर्य इस बात का खास खयाल रखें कि स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स को यूपीआई एप्लीकेशन की एक्सेस भूलकर भी ना दें. ऐसा करने से डेटा लीक होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इसके माध्यम से आपके पासवर्ड और ओटीपी जैसी जरूरी सेफ्टी फीचर्स का पता लगाया जा सकता है. अगर मोबाइल फोन में किसी तरह का स्क्रीन शेयरिंग ऐप है तो पहले उसे बंद करें और फिर यूपीआई एप्लीकेशन यूज करें.

जरूर चेक करें रजिस्टर्ड UPI ID

आप पैसे का ट्रांसेक्शन किसी व्यक्ति को कर रहे हैं, तो उसका मोबाइल नंबर या QR Code स्कैन करने के बाद हमेशा इस बात की जांच कर लें कि जिस व्यक्ति को आप पैसे भेज रहे हैं उसका रजिस्टर्ड नाम आपके स्क्रीन पर दिख रहा है या नहीं. क्योंकि, एक बार गलत अकाउंट में पैसे चले गए तो वापस नहीं आने वाले हैं.

Screen Lock पासवर्ड या पिन से हमेशा UPI पेमेंट को रखें बंद

पैसा पाने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर या UPI एड्रेस शेयर करें. इसके अलावा, अपना QR कोड भी आप शेयर कर सकते हैं. साथ ही, फोन या UPI पेमेंट को हमेशा स्क्रीन लॉक पासवर्ड या पिन से बंद रखें और इसे दूसरों को शेयर करने से बचें. इस बात का भी खास खयाल रखें कि आप किसी तरह के फर्जी कॉल्स और लिंक के प्रलोभन में ना आएं.

Also Read: IRCTC Refund Rules: अकाउंट से कट गए पैसे और नहीं हुआ ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक, जानिए कैसे मिलेगा पूरा पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel