23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेट्रो के लिए परीक्षण के आधार पर रेल का उत्पादन करेगी सेल, बोले चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश

चेयरमैन ने कहा कि हमारे पास प्रौद्यागिकी है. हमने इसकी (एचएच रेल उत्पादन) योजना बनाई थी, लेकिन फिर उन्होंने (रेलवे) हमसे परीक्षण टालने का अनुरोध किया और अब यह अक्तूबर के अंत में शुरू होगा.

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) इस माह के अंत तक मेट्रो रेल और माल ढुलाई गलियारा परियोजनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली हेड हार्डेंड (एचएच) रेल का परीक्षण उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने यह जानकारी दी है. प्रकाश ने एक साक्षात्कार में कहा कि सेल ने पहले अगस्त में एचएच रेल का परीक्षण उत्पादन शुरू करनी की योजना बनायी थी, लेकिन भारतीय रेलवे से 880 ग्रेड जैसी सामान्य रेल की मांग आने के कारण इसे टाल दिया गया. चेयरमैन ने कहा कि हमारे पास प्रौद्यागिकी है. हमने इसकी (एचएच रेल उत्पादन) योजना बनाई थी, लेकिन फिर उन्होंने (रेलवे) हमसे परीक्षण टालने का अनुरोध किया और अब यह अक्तूबर के अंत में शुरू होगा.

क्या है एचएच रेल

एचएच रेल उच्च गति वाले माल गलियारों और मेट्रो रेल परियोजनाओं में उपयोग की जाने वाली विशेष रेल हैं. ऐसी रेल सामान्य रेल की तुलना में लगभग 50% अधिक दबाव सहन करने के लिए ‘हेड हार्डनिंग’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर तैयार की जाती हैं.

कोकिंग कोयले की बढ़ती कीमतों से उत्पादन पर असर

सेल ने 2023-24 की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान रूस से 75,000-75,000 टन कोकिंग कोयले की आठ खेप मंगायी हैं. उन्होंने बताया कि कोकिंग कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए मोजाम्बिक स्थित आईसीवीएल की उत्पादन क्षमता को 20 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 40 लाख टन सालाना करने की योजना है . कोकिंग कोयले की बढ़ती कीमतों पर चेयरमैन ने कहा कि इसका सीधा असर उत्पादन लागत पर पड़ेगा और लाभ मार्जिन पर दबाव बनेगा. जून-जुलाई, 2023 में कोकिंग कोयले की कीमतें 230 डॉलर प्रति टन थीं, जो सितंबर के अंत में भारत में 341 डॉलर प्रति टन सीएफआर पर पहुंच गयी.

Also Read: भुवनेश्वर में 5900 करोड़ से चलेगी मेट्रो रेल, विशेष विकास परिषदों को मिले अतिरिक्त 175.5 करोड़ रुपए

भिलाई इस्पात संयंत्र में होगा उत्पादन

सेल ने छत्तीसगढ़ में अपने भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में नई यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) में एचएच रेल के उत्पादन के लिए सुविधाएं स्थापित की हैं, और इसके लिए ‘कोल्ड’ परीक्षण पहले ही पूरा हो चुका है. सेल एचएच रेल का उत्पादन शुरू करने वाली देश की दूसरी कंपनी होगी. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित अपने संयंत्र में एचएच रेल का उत्पादन करती है.

दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में फोर्ज व्हील का उत्पादन

प्रकाश ने कहा कि सेल पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) में रेलवे के लिए फोर्ज व्हील का भी उत्पादन करती है. उन्होंने कहा कि रेल और पहियों की आपूर्ति भारतीय रेलवे को की जाती है. कोकिंग कोयले की खरीद पर प्रकाश ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस और इंडोनेशिया के विभिन्न स्रोतों से कोकिंग कोयला लेते हैं. मोजाम्बिक में हमारी एक संयुक्त उद्यम कंपनी भी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel