22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salary in Kuwait: कुवैत में 10 हजार की कमाई मतलब इंडिया में कितने? हिसाब सुनकर नींद उड़ जाएगी

Salary in Kuwait: कुवैत की करेंसी Kuwaiti Dinar (KWD) को दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में गिना जाता है. अभी (अप्रैल 2025) में 1 कुवैती दिनार = लगभग ₹280.95 रुपये के आसपास है. यानी अगर कोई वहां 10,000 KWD कमा रहा है, तो भारत में उसकी कीमत कुछ ऐसे होगी. 10,000 KWD x ₹280.95 = ₹2809475.42 रुपये (लगभग)

Salary in Kuwait: भारत में प्राइवेट नौकरी करने वालों की सैलरी को लेकर अक्सर ये कहा जाता है “काम ज्यादा, पैसे कम.” ऊपर से महंगाई का ऐसा आलम कि जितना कमाओ, महीने के आखिर तक सब खत्म. ऐसे में विदेश जाकर कमाने का आइडिया लोगों को खींचता है. खाड़ी देश जैसे कुवैत, सऊदी, ओमान, कतर – यहां लाखों भारतीय पहले से ही काम कर रहे हैं. अब बात करें कुवैत की – अगर कोई वहां 10,000 कुवैती दिनार (Kuwaiti Dinar – KWD) कमा रहा है, तो इंडिया में उसका क्या वैल्यू होगा?

करेंसी का हिसाब-किताब

कुवैत की करेंसी Kuwaiti Dinar (KWD) को दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में गिना जाता है. अभी (अप्रैल 2025) में 1 कुवैती दिनार = लगभग ₹280.95 रुपये के आसपास है. यानी अगर कोई वहां 10,000 KWD कमा रहा है, तो भारत में उसकी कीमत कुछ ऐसे होगी. 10,000 KWD x ₹280.95 = ₹2809475.42 रुपये (लगभग)

Image 52
गूगल स्क्रीनशॉट

अब सोचिए, भारत में कोई बंदा महीने में 28 लाख रुपये कमा रहा हो! ये रकम सुनकर मोहल्ले के लड़कों की आंखें तो वैसे ही चमक जाएंगी जैसे दीपावली की रात में बिजली की लाइटें.

लेकिन कमाई के पीछे की सच्चाई

अब ये तो हो गई आंकड़ों की बात. लेकिन सच्चाई ये है कि ये 10,000 दिनार कमाने के लिए मेहनत भी 10,000 गुनी लगती है. कुवैत में मौसम बेहद गर्म होता है, और बहुत सारे लोग जो मैन्युअल लेबर, ड्राइवर या कंस्ट्रक्शन वर्क करते हैं, उन्हें घंटों धूप में काम करना पड़ता है. और रहने के खर्च, वीज़ा, टिकट, एजेंट की फीस – ये सब अलग टेंशन है.

फिर भी लोग क्यों जाते हैं?

क्योंकि भारत में स्किल होने के बाद भी कमाई नहीं होती. गांव-कस्बों से लेकर शहरों तक के लोग मानते हैं कि विदेश में काम करके घर बना सकते हैं, बच्चों की पढ़ाई ठीक से करवा सकते हैं और एक अच्छी ज़िंदगी जी सकते हैं. और ये उम्मीद ही उन्हें रुकने नहीं देती.

विदेश कमाना आसान नहीं, लेकिन अगर प्लानिंग सही हो और जॉब भी ठीक मिले, तो कुवैत में 10,000 दिनार कमाने का मतलब भारत में लाखों की कमाई है. बस सोच समझकर कदम बढ़ाने की ज़रूरत है.

Also Read: चार साल में सबसे सस्ता कच्चा तेल, सरकार ने नहीं घटाए दाम, पेट्रोल पर अब भी ₹22 प्रति लीटर टैक्स वसूली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel