27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा की संपत्ति कितनी?

Sanoj Mishra Net Worth: प्रयागराज के महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा भोसले को फिल्म ऑफर करने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा दिल्ली से गिरफ्तार कर लिये गए हैं. हम उनकी गिरफ्तारी को लेकर नहीं, बल्कि उनकी संपत्ति को लेकर बात करने जा रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड को हिट फिल्में भी दी हैं.

Sanoj Mishra Net Worth: प्रयागराज के महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले बॉलीवुड के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली 16 साल की मोनालिसा भोसले को अपनी फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” में रोल देने का ऑफर दिया था. फिल्मों में काम देने के नाम पर यौन शोषण के आरोप में उनकी गिरफ्तारी ने सबको चौंका दिया है. गिरफ्तारी के बाद उनकी नेटवर्थ और करियर पर सवाल उठने लगे हैं. आइए, जानते हैं कि सनोज मिश्रा की नेटवर्थ कितनी है और उनकी वित्तीय स्थिति का क्या हाल है?

सनोज मिश्रा का नेटवर्थ

हिंदी के अखबार जनसत्ता और खबरिया चैनल आजतक की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक की संपत्ति लगभग 149 करोड़ रुपये आंकी गई है. हालांकि, उनकी संपत्ति की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सनोज मिश्रा की नेटवर्थ को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों और उनके प्रोजेक्ट्स के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है. सनोज मिश्रा ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा फिल्में बनाई हैं, जिनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया है. उनकी फिल्मों का बजट आमतौर पर 5 से 20 करोड़ रुपये के बीच रहता है और “द डायरी ऑफ मणिपुर” जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने बड़े निवेशकों को जोड़ा. उनकी कुल नेटवर्थ में उनकी फिल्मों से कमाई, प्रोडक्शन हाउस और मुंबई में उनकी प्रॉपर्टी शामिल हैं. सनोज मिश्रा का परिवार मुंबई में रहता है और उनके पास एक मिडिल-क्लास लाइफस्टाइल है.

सनोज मिश्रा का करियर

सनोज मिश्रा बॉलीवुड में एक जाने-माने डायरेक्टर हैं, जिन्होंने “गजनी”, “श्रीनगर”, “शशांक”, “राम जन्मभूमि”, “लफंगे नवाब”, “धर्म के सौदागर” और “काशी टू कश्मीर” जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्म “द डायरी ऑफ बंगाल” 2024 में रिलीज हुई थी, जिसने उन्हें कुछ पहचान दिलाई.

इसे भी पढ़ें: 5 लाख तक बढ़ गई पीएफ एडवांस क्लेम ऑटो सेटलमेंट लिमिट, 7.5 करोड़ कर्मचारियों को फायदा

सनोज मिश्रा का विवाद

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में उन्होंने एक यूट्यूबर और चार अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने दावा किया था कि ये लोग उनकी फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद, सनोज मिश्रा को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया. 28 साल की एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न, जबरदस्ती गर्भपात करवाने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया. इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी और नबी करीम पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: 1 अप्रैल से आयकर नियमों में होंगे कई बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel