22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.40 फीसदी तक की कटौती, जानिए किसे होगा नुकसान और किसको होगा फायदा…

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने गुरुवार को खुदरा (दो करोड़ रुपये से कम की) फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.40 फीसदी तक कटौती की है. यह कटौती सभी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट्स के लिए की गयी है. बैंक ने थोक जमाओं (दो करोड़ रुपये और उससे अधिक) पर भी ब्याज दरों में 0.5 फीसदी तक की कमी की है.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने लॉकडाउन के दौरान केवल एक महीने के दौरान फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में दो दफा कटौती की है. मई महीने में ही बैंक ने 12 तारीख को फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती थी. अब गुरुवार को उसने दूसरी दफा ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया है. उसकी ओर से ब्याज दरों में की जाने वाली यह कटौती बुधवार से लागू भी हो चुकी है. आइए, पढ़ते हैं पूरी खबर…

Also Read: रिटायर हो चुके लोगों के फिक्स्ड इनकम के लिए ये बैंक दे रहे स्पेशल स्कीम्स, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने गुरुवार को खुदरा (दो करोड़ रुपये से कम की) फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.40 फीसदी तक कटौती की है. यह कटौती सभी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट्स के लिए की गयी है. बैंक ने थोक जमाओं (दो करोड़ रुपये और उससे अधिक) पर भी ब्याज दरों में 0.5 फीसदी तक की कमी की है. लॉकडाउन के बाद मई महीने में यह दूसरी दफा है, जब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है. इसके पहले उसने 12 मई को ब्याज दरों में कटौती की थी. बैंक की ओर से ब्याज दरों में की गयी कटौती बुधवार से ही लागू हो चुकी हैं और ये सभी ताजा जमाओं और जमाओं की परिपक्वता के बाद नवीनीकरण पर लागू होंगी.

बता दें कि आम तौर पर बैंकों में की जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट से देश के वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है. खासकर, वैसे लोग जो 30 साल तक नौकरी करने के बाद रिटायर हो जाते हैं. उन्हें एकमुश्त बड़ी रकम फिक्स्ड डिपॉजिट कराने के बाद मिलने वाले ब्याज से निश्चित आमदनी होती है और उससे वे अपना जीवन बसर करते हैं. इसके साथ ही, कारोबारियों को भी इससे लाभ प्राप्त होता है.

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, सात से 45 दिन की परिपक्वता अवधि वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 2.90 फीसदी है, जो पहले 3.30 फीसदी थी. इसी तरह, 180 से 210 दिन के बीच की अवधि वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर को 4.80 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया गया है. एक साल से अधिक और दो साल से कम की अवधि की परिपक्वता वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 5.50 फीसदी की जगह 5.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

वेबसाइट के मुताबिक, पांच साल से 10 साल तक की अवधि की डिपॉजिट्स पर ब्याज दर 5.70 फीसदी की जगह 5.40 फीसदी होगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सभी अवधि की खुदरा फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में 0.4 फीसदी तक कटौती की गयी है.

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि वर्तमान परिदृश्य में ब्याज दरों में कटौती होगी. उन्होंने कहा था कि ब्याज दरों में कमी कर्ज लेने वालों और डिपॉजिटर्स दोनों के लिए होगी.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel