22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI समेत कई बैंकों ने ग्राहकों को दी चेतावनी, क्रिप्टोकरेंसी से लेनदेन किया तो क्रेडिट कार्ड हो सकता है कैंसिल

क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन या अन्य वर्चुअल करेंसी से लेनदेन या सौदा करने के मामले में एसबीआई और एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ई-मेल भेजा है.

नई दिल्ली : अगर आप देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) या फिर अन्य बैंकों के ग्राहक हैं और आप वर्चुअल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी जैस बिटक्वाइन वगैरह से लेनदेन या कोई और सौदा कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. ऐसा करना आपकी आर्थिक सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि एसबीआई समेत कुछ बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों को सुझाव देते हुए आगाह किया है कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो उनका कार्ड कैंसिल भी किया जा सकता है.

क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन या अन्य वर्चुअल करेंसी से लेनदेन या सौदा करने के मामले में एसबीआई और एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ई-मेल भेजा है. यह ई-मेल भी कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही भेजा गया है. इसमें उनसे क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन या फिर वर्चुअल करेंसी से लेनदेन के बारे में कई सवाल पूछे गए हैं. इस ई-मेल में उनसे सवाल पूछने के साथ ही बैंकों की ओर से ग्राहकों को ऐसे लेनदेन से बचने की सलाह भी दी गई है. हालांकि, इन बैंकों ने इन चुनिंदा ग्राहकों को चेतावनी भी दी है कि इस सलाह को नहीं मानने पर उनके कार्ड को कैंसिल भी किया जा सकता है.

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजे गए ई-मेल में कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की गाइडलाइंस के तहत वर्चुअल करेंसी से जुड़े लेनदेन की अनुमति नहीं है. इसमें आरबीआई की ओर से अप्रैल 2018 में जारी किए गए सर्कुलर का हवाला दिया गया है. इस सर्कुलर में बैंकों को इस तरह के लेनदेन को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई थी. इसमें कहा गया था कि बैंकों को उनके ग्राहकों के खातों से होने वाले ऐसे लेनदेन की निगरानी करनी चाहिए.

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखने की सलाह दी है. देश के इस सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को भेजे गए ई-मेल में लिखा है कि वर्चुअल करेंसी प्लेटफॉर्म पर लेनदेन करने के लिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपका क्रेडिट कार्ड कैंसिल किया जा सकता है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल आरबीआई के निर्देश को गलत करार देते हुए कहा था कि आरबीआई यह साबित नहीं करता कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी फर्मों के चलने से रेगुलेटेड एंटिटीज को नुकसान हो सकता है.

Also Read: छोटे लॉकडाउनों ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से किया प्रभावित, 2021 की जनवरी-मार्च तिमाही में केवल 1.6 फीसदी बढ़ी जीडीपी

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel