23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूट्यूब से हर महीने कितना कमाती है सीमा हैदर? जानें कितने चैनल की है मालकिन

Seema Haider Income: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब यूट्यूब से लाखों की कमाई कर रही हैं. सीमा हैदर का लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल चुका है. यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत किया.

Seema Haider Income: पाकिस्तान से भारत आकर सुर्खियों में रहने वाली सीमा हैदर की जिंदगी अब पूरी तरह बदल चुकी है. पहले जहां वह अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए संघर्ष कर रही थीं, अब वे यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए लाखों रुपये कमा रही हैं. सीमा के पास अब कई यूट्यूब चैनल हैं, जिनसे उनकी हर महीने की कमाई लाखों में पहुंच गई है.

सीमा हैदर की कमाई

सीमा हैदर की यूट्यूब से कमाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हाल ही में बताया कि उनकी पहली यूट्यूब इनकम 45,000 रुपये थी, लेकिन अब उनकी हर महीने कमाई 80,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक पहुंच गई है. यह कमाई उनके वीडियो के व्यूज, एडवर्टाइजिंग और ब्रांड प्रमोशन के जरिए होती है.

सीमा के पास 6 यूट्यूब चैनल

सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा के पास कुल 6 यूट्यूब चैनल हैं. इनमें से तीन चैनल पहले से चल रहे थे, जबकि बाकी तीन हाल ही में मोनेटाइज हुए हैं. इन चैनलों पर वह अपनी फैमिली लाइफ, व्लॉग्स और अन्य कंटेंट डालती हैं, जिससे लोग उनसे जुड़े रहते हैं.

सीमा हैदर की कमाई का मुख्य जरिया

  • यूट्यूब एडवर्टाइजिंग: उनके वीडियो पर आने वाले विज्ञापनों से अच्छी खासी कमाई होती है.
  • सुपर चैट और डोनेशन: लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान लोग सुपरचैट के माध्यम से उन्हें पैसे भेजते हैं.
  • ब्रांड प्रमोशन: कई कंपनियां उन्हें अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करने के लिए पैसे देती हैं.
  • स्पॉन्सर्ड वीडियो: सीमा के बढ़ते फॉलोअर्स को देखते हुए कंपनियां उन्हें स्पॉन्सर्ड वीडियो बनाने के लिए भी भुगतान करती हैं.

सीमा हैदर ने सचिन को नौकरी छोड़ने को कहा

सीमा हैदर की बढ़ती कमाई के चलते उन्होंने अपने पति सचिन मीणा को नौकरी छोड़ने की सलाह दी, ताकि वे पूरा समय परिवार के साथ बिता सकें. यूट्यूब और सोशल मीडिया से हो रही कमाई उनके परिवार के लिए मुख्य आय का जरिया बन गई है.

सीमा हैदर की कुल संपत्ति

हालांकि, सीमा की कुल संपत्ति (नेट वर्थ) का सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मासिक कमाई लाखों में पहुंच गई है. अगर उनकी यूट्यूब ग्रोथ इसी तरह बढ़ती रही, तो आने वाले समय में उनकी कमाई और बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: होली पर बंपर डिस्काउंट पाने के लिए हो जाएं तैयार, जानें कहां और कैसे उठा सकेंगे फायदा

सीमा हैदर का बदल गया लाइफस्टाइल

सीमा हैदर का लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल चुका है. यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत किया, बल्कि खुद को भी एक लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर बना लिया है. आने वाले दिनों में उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ सकती है, जिससे उनकी कमाई में और इजाफा होगा.

इसे भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 1,646 करोड़ रुपये की आभासी मुद्रा जब्त

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel