28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंगापुर से भारत पैसा भेजने में अब कम होगा खर्च, UPI के साथ PayNow का होने जा रहा एकीकरण

सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के मुख्य वित्त-प्रौद्योगिकी अधिकारी सपनेंदु मोहंती ने कोलकाता में वित्तीय समावेशन पर आयोजित जी20 बैठक में यूपीआई और पेनाऊ के विलय पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ के विलय का खाका तैयार हो चुका है.

कोलकाता : अगर आपके परिवार का कोई मेंबर सिंगापुर में रहता है और वह डिजिटल तरीके से आपको पैसा भेजता है, तो वहां रहने वाले भारतीय यूजर्स को डिजिटल पैसा ट्रांसफर करने में ज्यादा रकम का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इसका कारण यह है कि भारत के डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ का जल्द ही आपस में एकीकरण होने जा रहा है. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट की मानें, तो भारत के यूपीआई के साथ सिंगापुर के पेनाऊ का आपस में विलय हो जाने के बाद दोनों देशों के निवासियों को पैसा भेजने की लागत में करीब 10 फीसदी तक कमी आ जाएगी.

यूपीआई के साथ पेनाऊ के एकीकरण का खाका तैयार

रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के मुख्य वित्त-प्रौद्योगिकी अधिकारी सपनेंदु मोहंती ने कोलकाता में वित्तीय समावेशन पर आयोजित जी20 बैठक में यूपीआई और पेनाऊ के विलय पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ के विलय का खाका तैयार हो चुका है. अब केवल इसे पेश किए जाने का इंतजार है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के डिजिटल भुगतान नेटवर्क के बीच विलय होने से बेहद प्रतिस्पर्द्धी दरों पर पैसा एक-दूसरे देश में भेजा जा सकेगा. इससे पैसा भेजने की लागत भी 10 फीसदी तक कम हो जाएगी.

सिंगापुर से भेजा जाता है एक अरब डॉलर

सपनेंदु मोहंती ने कहा कि फिलहाल, सिंगापुर से भारत को एक अरब सिंगापुरी डॉलर भेजे जाते हैं, जबकि भारत से सिंगापुर को 20-30 करोड़ सिंगापुरी डॉलर की रकम भेजी जाती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के अलावा मलेशिया के साथ भी डिजिटल भुगतान नेटवर्क का विलय किया जा सकेगा. सिंगापुर का पहले से ही इंडोनेशिया के प्रॉमपे के साथ इस तरह का गठजोड़ है.

Also Read: बिहार में अब यूपीआई के जरिये हो रहे 70 प्रतिशत ट्रांजेक्शन, जानें क्यों और कैसे हो रहा ज्यादा इस्तेमाल
दूसरे देशों को मुफ्त में तकनीक देने को तैयार भारत

कोलकाता में जी20 की बैठक में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप अस्बे ने कहा कि भारत दूसरे देशों को भी डिजिटल भुगतान ढांचा तैयार करने में मदद के लिए यूपीआई की प्रौद्योगिकी एवं कोड मुफ्त में देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि कानूनी एवं लागत संबंधी अड़चनों से कहीं अधिक बड़ी चुनौती ब्योरा साझा करने से संबंधित नियम हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel