21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने लगाया गोता, निफ्टी भी धड़ाम

Stock Market: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि मंगलवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद भी घरेलू बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा.

Stock Market: कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से बुधवार 8 मई 2024 को भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला. बाजार खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांका सेसेंक्स ने 300 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ गोता लगा लिया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47 अंक की कमजोरी के साथ धड़ाम गिर गया. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 184.64 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 73,321.53 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 47.10 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 22272 के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, भारतीय मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर खुला. मंगलवार को सेंसेक्स 383 अंक यानी 0.5 फीसदी गिरकर 73,511.85 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 141 अंक यानी 0.6 फीसदी गिरकर 22,301.50 पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में भी गिरावट का दौर जारी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख जारी है. बुधवार की सुबह के कारोबार में एशियाई बाजार सप्ताह भर के मिड-प्वाइंट पर पहुंच गए. हालांकि, संकेत यह भी है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हाल की गिरावट और डॉलर की नरमी का असर एशियाई बाजारों पर दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार को हांगकांग के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और व्यापक एशियाई और उभरते बाजार इक्विटी सूचकांक अनिवार्य रूप से सपाट होकर बंद हुए. वहीं, पिछले सप्ताह के संदिग्ध हस्तक्षेप के बाद येन में गिरावट के साथ जापानी बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है. वह 15 अप्रैल के बाद से अपने उच्चतम स्तर 39,000 अंक के करीब पहुंच गया.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि मंगलवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. मौजूदा चुनाव में कम मतदान और प्रीमियम वैल्यूएशन सहित तमाम कारणों से घरेलू बाजार में मुनाफावसूली और शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं, मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि चूंकि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दर कटौती के फैसले में देरी कर रहा है और महंगाई अभी भी ऊंचे स्तर पर है. ऐसे में निवेशक जोखिम लेने से बचेंगे और चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाने का प्रयास करेंगे. निवेशकों की सतर्कता से बाजार सहम गया है.

अक्षय तृतीया पर गोल्ड में करें निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel