23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: वैश्विक दबाव से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में, सेंसेक्स 73,000 के नीचे फिसला

Share Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 347.07 अंक गिरकर 72,738.87 पर, निफ्टी 109.85 अंक गिरकर 22,009.45 पर

Share Market: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख, विदेशी कोषों की लगातार निकासी और अमेरिकी शुल्क को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 177.39 अंक टूटकर 72,908.55 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 59 अंक गिरकर 22,060.30 पर पहुंच गया. सत्र के दौरान निफ्टी में 144.85 अंकों की और गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 21,974.45 तक लुढ़क गया.

गिरने वाले प्रमुख शेयर

सेंसेक्स के कई दिग्गज शेयरों में गिरावट देखने को मिली. नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और सन फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

बढ़त वाले शेयर

कुछ शेयरों में मजबूती भी देखने को मिली. भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.

कच्चे तेल में गिरावट

वैश्विक बाजारों की बात करें तो कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट आई. ब्रेंट क्रूड 0.63% गिरकर 71.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे तेल कंपनियों पर भी असर पड़ सकता है.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को भारतीय बाजार से 4,788.29 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा. कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की सतर्कता के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel