26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: ग्लोबल मार्केट की स्थिति और कंपनियों के नतीजों का दिखेगा प्रभाव, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Share Market This Week: शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार, 20 जनवरी शनिवार को ट्रेडिंग हुई. मगर बाजार बंद होने तक सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शनिवार को शुरुआती लाभ के बाद एफएमसीजी और आईटी क्षेत्र में बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए.

Share Market This Week: भारतीय शेयर बाजार के लिए 15 जनवरी से शुरू हुआ कारोबारी सप्ताह कुछ खास नहीं रहा. पांच कारोबारी सत्र में निवेशकों को लाखों करोड़ रुपये डूब गए. इस दौरान सेंसेक्स 2.12 प्रतिशत यानी 1,548.94 अंक टूटा, जबकि, निफ्टी 2.26 प्रतिशत यानी 498.30 अंक गिरा गया. शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार, 20 जनवरी शनिवार को ट्रेडिंग हुई. मगर बाजार बंद होने तक सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शनिवार को शुरुआती लाभ के बाद एफएमसीजी और आईटी क्षेत्र में बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 259.58 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 71,423.65 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50.60 अंक गिरकर 21,571.80 अंक पर बंद हुआ. ऐसे में बाजार की नजर इस सप्ताह मार्केट की गतिविधियों पर लगी हुई है. शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुझान और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियां से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

Also Read: IPO This Week: इस सप्ताह मार्केट में बरसेगा धन, बाजार में आएंगे 6 नये आईपीओ, दाव पर लगेंगे करोड़ों रुपये

पहले दिन ही छुट्टी

इस सप्ताह कम कारोबार सत्रों का रहेगा. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को बाजार में अवकाश रहेगा. महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सप्ताह के दौरान अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े, बैंक ऑफ जापान (बीओजे) और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के ब्याज दर पर निर्णय से बाजार की दिशा तय होगी. सप्ताह के दौरान एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज ऑटो, डीएलएफ, एसीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी.

अमेरिकी जीडीपी के आंकड़े होंगे महत्वपूर्ण

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि यह कम कारोबारी सत्रों वाला सप्ताह है. कई कंपनियों के तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखनी को मिलेंगी. इसके अलावा बीओजे और ईसीबी के ब्याज दर पर निर्णय और अमेरिका के जीडीपी आंकड़े बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,144.8 अंक या 1.57 प्रतिशत नीचे आया. एनएसई और बीएसई ने 20 जनवरी यानी शनिवार को सामान्य कारोबारी सत्र आयोजित किए. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि आगामी बजट को लेकर उम्मीदें और क्षेत्र विशेष गतिविधियां बाजार को दिशा देंगी. वैश्विक स्तर पर सभी की निगाह जापान की मौद्रिक नीति और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी. इसके अलावा निवेशक भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी नजर रखेंगे.

घरलू बाजार की घटनाओं को होगा प्रभाव

संतोष मीणा ने कहा कि पिछले सप्ताह बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया. इससे सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. बैंक निफ्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक के नतीजों के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की आक्रामक बिकवाली से बाजार पर दबाव और बढ़ गया है. मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे महत्वपूर्ण रहेंगे. सप्ताह के दौरान एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, केनरा बैंक, सिएट, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, टाटा स्टील, एसीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और कई अन्य कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी. इसके अलावा बाजार घरेलू वैश्विक घटनाक्रमों, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक), डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) के निवेश के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों से भी दिशा लेगा.

(भाषा इनपुट)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel