26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: भारत-पाक तनाव के बीच भी शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले

Share Market: बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से कहा "ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े जियोपॉलिटिकल रिस्क के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई है. FPI (Foreign Portfolio Investors) लगातार 15 दिनों से खरीदारी कर रहे हैं. अगर जियोपॉलिटिकल टेंशन थोड़ी और कम होती है, तो बाजार और भी तेज़ी से ऊपर जा सकता है.

Share Market: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बावजूद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने हरे निशान के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की, जो इस बात का संकेत है कि निवेशकों को देश की अर्थव्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

निफ्टी और सेंसेक्स की शुरुआत

  • Nifty 50: 24,431.50 पर खुला, यानी 17.10 अंकों की बढ़त (0.07%)
  • BSE Sensex: 80,912.34 पर खुला, 165.56 अंकों की छलांग (0.21%)

इस बढ़त के पीछे घरेलू आर्थिक मजबूती, एफपीआई की लगातार खरीदारी और भारत-यूके ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक उम्मीदें हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी बाज़ार ने दिखाई मजबूती

बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से कहा “ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े जियोपॉलिटिकल रिस्क के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई है. FPI (Foreign Portfolio Investors) लगातार 15 दिनों से खरीदारी कर रहे हैं. अगर जियोपॉलिटिकल टेंशन थोड़ी और कम होती है, तो बाजार और भी तेज़ी से ऊपर जा सकता है.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

  • Nifty Auto: 0.43% की बढ़त
  • Nifty PSU Bank: 0.6% ऊपर
  • Nifty IT: 0.11% की तेजी
  • FMCG सेक्टर: गिरावट के साथ खुला

Axis Securities के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर ने कहा . “कल निफ्टी फ्लैट बंद हुआ, लेकिन ओपनिंग के बाद जो डिप बाइंग आई, वो दिखाता है कि निवेशकों का मूड अब भी पॉजिटिव है. निफ्टी को 24,000-24,200 के दायरे में सपोर्ट मिल रहा है, जबकि रेसिस्टेंस 24,510 और 23,589 के आसपास है.”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पॉजिटिव माहौल

  • जापान का निक्केई 225: 0.23% ऊपर
  • हांगकांग का हैंगसेंग: 1% से अधिक की बढ़त
  • दक्षिण कोरिया का KOSPI: 0.51% की तेजी
  • सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स: हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में

Also Read: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का झटका कराची को, पाकिस्तान के शेयर बाजार में भगदड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel