22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: भारतीय बाजार में मजबूती, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, जानिए कौन से शेयर रहे फायदे में

Share Market: सेंसेक्स की 30 प्रमुख कंपनियों में से जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

Share Market: एशियाई बाजारों में मजबूती और विदेशी कैपिटल फ़्लो के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 172.43 अंक की बढ़त के साथ 75,473.69 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 54 अंक चढ़कर 22,888.30 अंक पर रहा. हालांकि, बाद में सेंसेक्स 49.35 अंक बढ़कर 75,350.61 और निफ्टी 35.45 अंक बढ़कर 22,867.65 पर कारोबार करने लगा.

किन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में?

सेंसेक्स की 30 प्रमुख कंपनियों में से जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

वैश्विक बाजारों का हाल

  • एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की बढ़त में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा.
  • अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.

कच्चे तेल और विदेशी निवेश का प्रभाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.30% गिरावट के साथ 70.35 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज किया गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 694.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,534.75 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.

Also Read: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सुनीता विलियम्स, भारत से है खास रिश्ता, 9 महीने बाद लौटीं धरती पर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel