26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएसई में धमाल मचा रहे टॉप के ये 10 शेयर, क्या आपने भी लगाया है पैसा

Share Price: बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है. कई कंपनियों के शेयर लाभ में हैं, तो कुछ गिर भी गए हैं. बाजार की तेजी के बीच टॉप 10 ऐसे शेयर हैं, जो अपने निवेशकों को फायदा पहुंचा रहे हैं.

Share Price: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख की वजह से बुधवार 11 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, आर्थिक वृद्धि की संभावना और मुनाफे में वृद्धि के अनुमान ने निवेशकों के विश्वास को बढ़ाया है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय बाजार में विश्वास और निवेश में वृद्धि देखने को मिली है. बैंकिंग सेक्टर में सुधार और स्थिर मुनाफे की रिपोर्टों ने शेयर बाजार को गति दी है. बाजार की तेजी के बीच टॉप के 10 शेयर अपने निवेशकों को मुनाफा पहुंचा रहे हैं. ऐसा भी संभव है कि इन कंपनियों के शेयरों में आपका पैसा भी लगा हो. आइए इन कंपनियों के शेयर प्राइस पर एक नजर डालते हैं.

टॉप 10 शेयर

  • मिष्टान फूड्स शेयर प्राइस: इस कंपनी के शेयर ने तीन दिनों की गिरावट को खत्म कर 9% की उछाल पर पहुंच गई. पिछले दो दिनों के दौरान यह करीब 28% तक गिर गया है.
  • डी-मार्ट शेयर प्राइस: इस कंपनी का शेयर 2.86% गिरकर 3,707.55 रुपये पहुंच गया.
  • स्वान एनर्जी शेयर प्राइस: इसका शेयर 8.91% उछलकर 779 रुपये पर पहुंच गया.
  • टीटागढ़ शेयर प्राइस: इसका शेयर 6.31% चढ़कर 1,309.00 रुपये पर पहुंच गया.
  • एशियन पेंट्स शेयर प्राइस: एनएसई में इसका शेयर 1.36 फीसदी चढ़कर 2,421.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
  • रेमंड शेयर प्राइस: इस कंपनी का शेयर 3.62% बढ़कर 1,865.15 रुपये पर पहुंच गया.
  • ग्रेव्स कॉटन शेयर प्राइस: इसका शेयर 1.91% गिरकर 246.80 रुपये पर पहुंच गया.
  • अल्ट्राटेक शेयर प्राइस: इसका शेयर 1.40% बढ़कर 11,910 रुपये पर पहुंच गया.
  • ब्रिटानिया शेयर प्राइस: इसका शेयर 1.98% चढ़कर 4,882.05 रुपये पर पहुंच गया.
  • वारी एनर्जी शेयर प्राइस: इसका शेयर 0.97% उछलकर 3,165 रुपये पर पहुंच गया.

कंपनियों के शेयर प्राइस से संबंधित ये सभी आंकड़े दोपहर के 1 बजे के बाद के हैं.

इसे भी पढ़ें: अनिल अंबानी ने बनाई नई कंपनी, रिलायंस पावर ने निवेशकों को दिया है 1282.46% रिटर्न

इसे भी पढ़ें: आ गया रुपया छापने वाला आईपीओ, आनंद राठी ने भी दी है शेयरों में पैसा लगाने की सलाह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel