22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, रॉकेट की स्पीड से 597.67 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Stock Market: शेयर बाजार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 के शेयर लाभ में रहे, जबकि 5 शेयर गिर गए. इनमें सबसे अधिक मुनाफा अदाणी पोर्ट्स के शेयर को हुआ.

Stock Market: वैश्विक स्तर पर चौतरफा सकारात्मक रुख की वजह से मंगलवार 3 दिसंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स रॉकेट की स्पीड से 597.67 अंक या 0.74% चढ़कर 80,845.75 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी बुलेट ट्रेन की स्पीड से 166.00 अंक या 0.68% बढ़कर 24,442.05 अंक पर पहुंच गया. सोमवार को सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56% की जोरदार तेजी के साथ 80,248.08 अंक और निफ्टी 140.85 अंक या 0.58% की बढ़त के साथ 24,271.95 अंक पर बंद हुआ था. गिफ्ट निफ्टी 111.50 अंक या 0.45% की तेजी के साथ 24,533.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

अदाणी पोर्ट्स को सबसे अधिक मुनाफा

शेयर बाजार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 के शेयर लाभ में रहे, जबकि 5 शेयर गिर गए. इनमें सबसे अधिक मुनाफा अदाणी पोर्ट्स के शेयर को हुआ. इसका शेयर 6.02% की उछाल के साथ 1288.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बाजार का कामकाज शुरू होने के समय यह 3.22% की बढ़त के साथ 1254.80 रुपये के स्तर पर खुला था. एनएसई में भी इसका शेयर 5.73% की बढ़त के साथ 1285.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बीएसई में सबसे अधिक नुकसान भारती एयरटेल को हुआ. इसका शेयर 1.43% गिरकर 1619.65 रुपये पर आ गया, जबकि एनएसई में 1.47% टूटकर 1619.40 रुपये हो गया.

इसे भी पढ़ें: सिगरेट के छल्ले उड़ाना और कोल्ड ड्रिंक्स गटकना पड़ेगा महंगा, मंत्री समूह ने की सिफारिश

एशिया के दूसरे बाजार भी बम-बम

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट भी तेज बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजार भी सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.75% बढ़कर 72.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट के खिलाड़ियों के दिमाग झनझना देंगे ये सवाल, जवाब जानने पर कहेंगे ‘आंय?’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel