23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock Market: सेंसेक्स 169.87 अंक चढ़कर 60,300.58 और निफ्टी 44.35 अंक की बढ़त के साथ 17,813.60 अंक पर बंद

Stock Market Today LIVE Updates: शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को कमजोर या फ्लैट शुरुआत हुई. भारतीय शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत सपाट ही हुई. सेंसेक्स में मामूली तेजी के साथ लेकिन चंद ही मिनटों में लाल हो गया. वहीं, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 24 अंक नीचे 24 अंक ऊपर 60155 पर था लेकिन कुछ ही मिनटों में 30 अंक नीचे 60100 पर कारोबार करने लगा. वहीं निफ्टी 3 अंक नीचे 17765 पर कारोबार शुरुआत में था जो बाद में 22 अंक नीचे 17747 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 23 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 27 शेयरों में डिक्लाइन चल रहा है.

लाइव अपडेट

आज इन शेयरों में आई तेजी

आज के कारोबार के दौरान रियल एस्टेट, कैपिटल गुड्स, ऑटो, PSU बैंक स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. वहीं, मेटल , ऑयल एंड गैस के शेयरों में दबाव में दिखे. डिविडेंड और बायबैक के नए नियमों से GSFC , GMDC , GSFC , Gujarat Alkalies में जोरदार तेजी दर्ज हुई.

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 169.87 अंक चढ़ा, निफ्टी 17800 के पार

घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 169.87 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 60,300.58 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 49.70 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 17,818.95 के स्तर पर बंद हुआ.

फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेज

सस्ती गैस मिलने की उम्मीद में फर्टिलाइजर कंपनियों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रहा है. मद्रास फर्टिलाइजर, चंबल फर्टिलाइजर, FACT, GSFC में 10 फीसदी तक जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बता दें कि सरकार फर्टिलाइजर सेक्टर के लिए नेचुरल गैस पर VAT घटाने पर विचार कर रही है. सरकार ने नैचुरल गैस पर भी VAT घटाने की सिफारिश की है. इसके तहत एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमीशन ने VAT कटौती का सुझाव दिया है.

दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा बाजार, निफ्टी 17800 के आसपास, जानिए किन इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का रुख जारी है. निफ्टी इस समय 17780 के पार पहुंचा है. वहीं, बैंक निफ्टी 42695 पर ट्रेड कर रहा है. HDFC twins और ICICI Bank के शेयरों में तेजी बरकरार है.

गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने पकड़ी ऊपर की रफ्तार

आज सुबह गिरावट के बाद शेयर बाजार संभलता हुआ दिख रहा है. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ने ऊपर की रफ्तार पकड़ी है. निफ्टी 17795 के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, बैंक निफ्टी 42740 के स्तर पर पहुंचा है.

रुपया शुरुआती कारोबार में 6 पैसे टूटकर 82.01 प्रति डॉलर पर

स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट के रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे टूटकर 82.01 प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.00 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की गिरावट है. मंगलवार को रुपया 81.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

जानिए आज किन शेयरों पर होगी निवेशकों की नजर

आईसर मोटर, अदाणी ईएनटी, पावर ग्रिड, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है. वहीं, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू, एनटीपीसी, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं.

शेयर बाजार में सपाट नोट के साथ कारोबार की शुरुआत

सेंसेक्स में आज 1984 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जबकि 1037 शेयरों में एडवांसेस है और 854 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, सेंसेक्स में 63 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्तों की हाई पर हैं तो 17 ऐसे हैं जो 52 हफ्ते के लो पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में 90 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है जबकि 48 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है.

सेंसेक्स 40 अंक टूटा, निफ्टी 17770 के नीचे

आज घरेलू शेयर बाजार की चाल बेहद सुस्त रही और निफ्टी लगभग सपाट खुला है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 42.73 अंक की मामूली गिरावट के साथ 60,087.98 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी सिर्फ 1.95 अंक गिरकर 17,767.30 के लेवल पर ओपन हुआ है और सपाट शुरुआत दिखाई है. बाजार की शुरुआत में 780 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे और 450 के करीब शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. एडवांस डेक्लाइन रेश्यो में चढ़ने वाले शेयरों का दबदबा था.

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल 344.5 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरा. वहीं, एसएंडपी 500 1.53 और नैस्डैक कंपोजिट 1.98 प्रतिशत गिरा है. उधर, यूरोपीय मार्केट में पैन-यूरोपीय स्टॉक्सक्स 600 इंडेक्स दिन के अंत में 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहां अधिकतर सेक्टर लाल निशान में रहे.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel