22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FMCG कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार बम-बम, सेंसेक्स ने लगायी 1028 अंकों की उछाल

ऊर्जा, वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी की अगुआई में मंगलवार को बाजार मजबूत हुआ.

मुंबई : ऊर्जा, वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी की अगुआई में मंगलवार को बाजार मजबूत हुआ. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन मंगलवार को 1,028 अंक से अधिक उछलकर 29,468.49 अंक पर बंद हुआ. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,028.17 अंक यानी 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 29,468.49 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 316.65 अंक यानी 3.82 फीसदी मजबूत होकर 8,597.75 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में आईटीसी रही. कंपनी का शेयर 7 फीसदी मजबूत हुआ. उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एसबीआई का स्थान रहा. वहीं, इंडसइंड बैंक करीब 15 फीसदी नीचे आया. इसके अलावा, मारुति, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर भी नीचे आये.

कारोबारियों के अनुसार, दुनिया के अन्य बाजारों में तेजी के साथ निवेशकों की धारणा घरेलू बाजार को लेकर सकारात्मक रही. एशिया के ज्यादातर प्रमुख बाजरों में तेजी रही. चीन में मार्च के दौरान विनिर्माण में सुधार से सकारात्मक असर पड़ा है. चीन प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाये गये नियंत्रणें में ढील दी है और कारखानों को खोलने की इजाजत दी है.

चीन में शंघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया में सोल 2 फीसदी बढ़त के साथ खुले, जबकि जापान का टोक्यो बाजार नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गयी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 3.60 फीसदी मजबूत होकर 27.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 1,200 को पार कर गयी है. इसमें 100 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में इस महामारी से अब तक 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel