28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: मुनाफावसूली की भेंट चढ़ा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 523 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम

Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत यानी 523 अंकों की गिरावट के साथ 71,072.49 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.76 प्रतिशत यानी 166.45 अंक लुढ़कर 21,616.05 पर बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गया.

Also Read: Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Listing: पार्क होटल्स ने निवेशकों की भर दी झोली, हर लॉट पर मिला बंपर रिटर्न
Undefined
Share market: मुनाफावसूली की भेंट चढ़ा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 523 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम 3

कैसा रहा सेंसेक्स निफ्टी का हाल

निफ्टी पर कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, डिविस लैब्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. सेंसेक्स पर तीस में से 9 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. जबकि, 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स में विप्रो शामिल हुए.

कैसा था सुबह का बाजार

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसका मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुझान रहा. सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत करते हुए 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 52.48 अंक या 0.07 प्रतिशत चढ़कर 71,647.97 अंक पर पहुंच गया. हालांकि इसने जल्द ही शुरुआती बढ़त खो दी और 147.85 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 71,447.64 अंक पर आ गया. इसी तरह निफ्टी शुरुआत में 30.70 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 21,813.20 अंक पर रहा. बाद में 44.60 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 21,737.90 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एचसीएल, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे, जबकि पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel