26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NSE को लगा बड़ा झटका, सेबी ने Trading Time बढ़ाने का प्रस्ताव किया खारिज

Trading Time: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से ट्रेडिंग टाइम को तीन चरणों में बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने के लिए एएनएमआई की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन ब्रोकरों में सहमति नहीं बनी.

Trading Time: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजार में एक्सचेंजों के ट्रेडिंग टाइम को बढ़ाने से इनकार कर दिया है. खबर है कि बाजार विनियामक सेबी ने ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने मंगलवार को जानकारी दी है कि बाजार विनियामक सेबी ने ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने से इनकार कर दिया है.

प्रस्ताव पर ब्रोकरों ने नहीं दिए सुझाव

सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि बाजार विनियामक सेबी ने उसकी ओर से दिए गए प्रस्ताव पर शेयर ब्रोकरों से सुझाव मांगा था, लेकिन उनकी ओर से ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने को लेकर किसी प्रकार का सुझाव नहीं दिया गया है. इसकी वजह से बाजार विनियामक ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया. वहीं, एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई) के विनोद गोयल ने कहा कि शेयर ब्रोकर्स के बीच ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाई. ब्रोकरों ने कहा कि उनका पास अभी उतना बेहतर बुनियादी ढांचा नहीं है. इन्हीं कारणों से सेबी ने इसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

चरणबद्ध तरीके से बढ़ाना था ट्रेडिंग टाइम

इससे पहले फरवरी 2024 के दौरान मीडिया में खबर आई थी कि भारतीय शेयर बाजार का ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने के लिए एएनएमआई की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है और शेयर ब्रोकरों के मंच इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (आईएसएफ) की ओर से चिट्ठी भी लिखी जाएगी. इससे पहले, सितंबर में यह बात भी सामने आई थी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रस्ताव पर बाजार विनियामक सेबी मुद्रा बाजार के लिए ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. इस प्रस्ताव पर चरणबद्ध तरीके से ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने का प्रस्ताव था. इसे तीन चरणों में बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था.

रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया दाम

तीन चरणों में टाइम बढ़ाने का प्रस्ताव

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से ट्रेडिंग टाइम को तीन चरणों में बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. इसमें कहा गया था कि फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफ एंड ओ) का ट्रेडिंग टाइम शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक किया जा सकता है. दूसरे चरण में रात 11.30 बजे तक ट्रेडिंग टाइम करने का प्रस्ताव था और तीसरे चरण में मुद्रा बाजार के लिए ट्रेडिंग टाइम शाम बजे तक करने का प्रस्ताव दिया गया था.

अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना, किस देवी-देवता का है स्वरूप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel