Success Story: चीन के सबसे अमीर व्यक्ति झोंग शानशान (zhong shanshan) का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की और बाद में कारोबारी जगत में कदम रखा. आज वह चीन के सबसे धनी व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते हैं.
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
झोंग शानशान का जन्म साल 1954 में चीन के पूर्वी शहर हेंगजू में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कठिनाइयों से भरी रही. 1970 के दशक में वह दो बार कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में असफल रहे, जिसके चलते उन्हें ओपन यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा पूरी करनी पड़ी. इस दौरान उन्होंने कई तरह के काम किए और अपने करियर को आकार देने के लिए संघर्ष किया.
पत्रकारिता में करियर
झोंग ने 1980 के दशक में पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश किया और लगभग 5 वर्षों तक एक रिपोर्टर के रूप में काम किया. इस दौरान उन्होंने अपनी लेखन शैली और विश्लेषणात्मक कौशल को निखारा, जिसने उनके आगे के कारोबारी सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कारोबारी सफर की शुरुआत
पत्रकारिता के बाद झोंग ने दक्षिण चीन के हैनान प्रांत में बोतलबंद पानी के डिस्ट्रीब्यूशन का बिजनेस शुरू किया. साल 1993 में उन्होंने हेल्थ प्रोडक्ट ब्रांड ‘Yangshengtang’ की स्थापना की. इसके बाद 1996 में उन्होंने अपने बेवरेज ब्रांड ‘Nongfu Spring’ की नींव रखी. उनकी कंपनी ने जल्द ही बोतलबंद पानी के बाजार में अपनी जगह बना ली.
Nongfu Spring का उदय
साल 2020 में Nongfu Spring ने हॉन्ग कॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज में अपने शेयरों को सूचीबद्ध किया. इस कदम के बाद झोंग की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ और वह चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. Nongfu Spring चीन में बोतलबंद पानी के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है.
अन्य व्यवसायिक उपक्रम
झोंग शानशान सिर्फ पानी के व्यवसाय तक ही सीमित नहीं रहे. वह Beijing Wantai Biological Pharmacy Enterprise के सबसे बड़े शेयर होल्डर भी हैं. यह कंपनी वैक्सीन और हेपेटाइटिस टेस्ट किट का निर्माण करती है.
झोंग शानशान की संपत्ति और रैंकिंग
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार झोंग शानशान की कुल संपत्ति 58.2 अरब डॉलर है, जिससे वह दुनिया के 24वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. साल 2021 में उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब भी अपने नाम किया था, हालांकि बाद में वह इस रैंकिंग में पीछे हो गए.
झोंग शानशान का जीवन प्रेरणादायक
झोंग शानशान का जीवन यह दर्शाता है कि असफलताएं जीवन का हिस्सा होती हैं, लेकिन मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है. उनकी सफलता का सफर दुनिया भर के उद्यमियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है.
Also Read: Dolly Chaiwala की कमाई सुनकर रह जाएंगे हैरान! जानिए हर महीने कितने रुपये आते हैं जेब में
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.