21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: ब्रस की जगह सुई-धागे से मधुबनी पेंटिंग को जीवंत कर रहीं कतरास की महिलाएं

Success Story: मधुबनी पेंटिंग या मिथिला पेंटिंग किसी परिचय का मोहताज नहीं. नाम लेते ही बिहार का मिथिलांचल जेहन में आ जाता है. मधुबनी के गांवों से निकली यह कला आज वैश्विक मंच पर अपना डंका बजा रही है. चमकीले रंग, ज्यामितीय डिजाइन और प्राकृतिक रंगों के उपयोग से हिंदू पौराणिक कथाओं, प्रकृति और दैनिक […]

Success Story: मधुबनी पेंटिंग या मिथिला पेंटिंग किसी परिचय का मोहताज नहीं. नाम लेते ही बिहार का मिथिलांचल जेहन में आ जाता है. मधुबनी के गांवों से निकली यह कला आज वैश्विक मंच पर अपना डंका बजा रही है. चमकीले रंग, ज्यामितीय डिजाइन और प्राकृतिक रंगों के उपयोग से हिंदू पौराणिक कथाओं, प्रकृति और दैनिक जीवन के दृश्यों को दर्शाने वाली इस समृद्ध कला के क्षेत्र में नया प्रयोग किया है देश की कोयला राजधानी धनबाद की महिलाओं ने. विशुद्ध रूप से कोयले के लिए जाने जाने वाले धनबाद के कतरास क्षेत्र की महिलाओं ने कोयले से इतर अपनी जिंदगी का ताना-बाना बुनना चाहा और इसमें उनकाे साथ मिला झारखंड सरकार के जेएसएलपीएस का. इसकी मदद से कतरास की महिलाओं ने गायत्री स्वयं सहायता समूह का गठन किया. तय हुआ कि कुछ अलग किया जाये. टीम लीडर अर्चना झा और रूही दास ने इलाके की महिलाओं को समूह से जोड़ा और उन्हें समझाया कि मधुबनी पेंटिंग को क्यों ना सूई-धागे के सहारे उकेरा जाये. शुरू-शुरू में कोई मानने को तैयार नहीं था, पर फिर बात बन गयी. और अब हालात यह है कि देश-विदेश में इनकी कलाकारी वाले कपड़ों की मांग है.

Befunky Collage 22 1
Success story: ब्रस की जगह सुई-धागे से मधुबनी पेंटिंग को जीवंत कर रहीं कतरास की महिलाएं 6

देखते बनती है सुई-धागे की कलाकारी

टीम से जुड़ी महिलाएं मधुबनी पेंटिंग की बारीकी व खूबसूरती को जिस तेजी से सुई-धागे से उभारती हैं, वह देखते बनता है. अर्चना झा व रूही दास कहती हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि बात-बात में बने इस समूह की पहचान दूर-दूर तक हो जायेगी. वह बताती हैं कि मधुबनी पेंटिंग कोयलांचल में देखने को बहुत कम मिलती है. हमेशा लगता था कि इसकी बारीकियां, खूबसूरती, उनमें छिपे संदेश से कोयलांचल भी परिचित हो और अब यह सपना साकार हो गया.

Befunky Collage 23
Success story: ब्रस की जगह सुई-धागे से मधुबनी पेंटिंग को जीवंत कर रहीं कतरास की महिलाएं 7

सासू मां की मेहनत काम आईं : अर्चना झा बताती हैं कि दरभंगा उनका मायका और कतरास ससुराल है. वह दरभंगा में गोबर व प्राकृतिक रंग से मधुबनी पेंटिंग बनाती थीं. जब ससुराल आयीं, तो यहां सासू मां को सुई-धागे से कपड़ों पर कलाकृति उकेरते देखा. उन्हें यह कला बहुत पसंद आयी. उनसे प्रशिक्षण लेकर कपड़े पर मधुबनी पेंटिंग की कलाकृतियां उकेरना शुरू कर दिया. फिर इसे फैलाने की इच्छा जगी. कुछ महिलाओं से इस विषय पर बात हुई और गायत्री स्वयं सहायता समूह की नींव पड़ी.

Befunky Collage 24
Success story: ब्रस की जगह सुई-धागे से मधुबनी पेंटिंग को जीवंत कर रहीं कतरास की महिलाएं 8

सूजनी क्राफ्ट से मिली पहचान : रूही दास बताती हैं कि समूह से संबद्ध सभी 10 महिलाओं ने मिलकर कपड़े पर रामायण-महाभारत आदि का चित्रण सुई-धागे शुरू किया. इसकी खूब चर्चा हुई और मांग बढ़ी. इससे उत्साहित समूह ने सुजनी क्राफ्ट (बंगाल में कंथा कला) के तहत रामायण थीम व कोहबर, डोली ले जाते कहार की कलाकृति बनाकर प्रदर्शनी में लगाना शुरू किया. रांची में जब प्रदर्शनी लगी, तो वहां खूब सराहना मिली. फिर समूह को फरवरी 2025 में दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के उद्यान में लगी प्रदर्शनी में शामिल होने का मौका मिला. वहां भी खूब सराहना मिली. ऑर्डर भी मिले.

Befunky Collage 25
Success story: ब्रस की जगह सुई-धागे से मधुबनी पेंटिंग को जीवंत कर रहीं कतरास की महिलाएं 9

एक प्रोडक्ट तैयार करने में लगते हैं 15 से 20 दिन : रूही दास बताती हैं कि साड़ी व दुपट्टा की मांग अधिक होती है. साड़ी बनाने में पंद्रह दिन, दुपट्टा, कुशन कवर व बेडशीट बनाने में बीस दिन का समय लगता है. साड़ी बनाने में पंद्रह सौ से पांच हजार रुपये, बेडशीट, पिलो कवर, कुशन सेट बनाने में बीस दिन व तीन से चार हजार रुपये लगते हैं. वह कहती हैं कि उत्पाद थोड़ा महंगा है, इसलिए कोयलांचल में इसकी मांग कम होती है. ज्यादातर डिमांड दूसरे राज्यों में होती है.

रिपोर्ट: सत्या राज, धनबाद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel