Success Story : हम सभी अपने रोजमर्रा के जीवन में यूट्यूब पर कई चीजें सर्च करते हैं. कभी जानकारी के लिए, तो कभी मनोरंजन के लिए. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक गलत सर्च आपकी किस्मत बदल सकता है? ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल के निवासी नरेंद्र सिंह गिरवा के साथ. एक बार जब वे फार्मिंग से जुड़ी जानकारी खोज रहे थे, तब गलत टाइपिंग की वजह से उनके सामने ‘पर्ल फार्मिंग’ (मोतियों की खेती) के वीडियो आ गए. यहीं से नरेंद्र को इस बिजनेस का आइडिया मिला और उन्होंने साल 2015 में मोती की खेती शुरू करने का फैसला किया.
शुरुआती जीवन और संघर्ष
नरेंद्र सिंह गिरवा का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. उनका गांव मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर था, लेकिन नरेंद्र के पास खेती करने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं थी. अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद, उन्होंने स्टेशनरी आइटम बेचने की एक दुकान खोली, जिससे उनका घर चलता था.
लगभग 8 साल तक दुकान चलाने के बाद, मकान मालिक ने उन्हें दुकान खाली करने को कहा, जिससे उन्हें नई जगह पर दुकान खोलनी पड़ी. हालांकि, नई दुकान में ग्राहक नहीं मिले, जिससे कुछ ही महीनों में उन्हें 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया. इस आर्थिक संकट के दौरान, उनका घर उनकी पत्नी की कमाई से चला, जो सिलाई का काम करती थीं.
मोती की खेती में पहला प्रयास और असफलता
नरेंद्र ने यूट्यूब से प्रेरित होकर पर्ल फार्मिंग (मोतियों की खेती) शुरू की. हालांकि, शुरुआती दौर में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पहली बार उन्होंने 100 सीप खरीदे, लेकिन सही देखभाल और अनुभव की कमी के कारण उनके पास सिर्फ 35 सीप ही बच पाए और उन्हें 50,000 रुपये का नुकसान हुआ. लेकिन नरेंद्र ने हार नहीं मानी. उन्होंने दोबारा कोशिश की और इस बार 500 सीप खरीदे. उन्होंने सीखते-समझते मोती की खेती को बेहतर बनाया और हर सीप से लगभग 4 मोती प्राप्त किए.
मेहनत रंग लाई, लाखों का हुआ कारोबार
नरेंद्र ने अपने तैयार मोतियों को प्रति मोती 200 से 400 रुपये में बेचना शुरू किया. उनकी मेहनत और लगन रंग लाई और धीरे-धीरे उनका बिजनेस बढ़ने लगा. आज नरेंद्र लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं और कई अन्य किसानों को भी पर्ल फार्मिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. पर्ल फार्मिंग ने न सिर्फ नरेंद्र की जिंदगी बदली, बल्कि अब वे अन्य लोगों को भी इस व्यवसाय से जोड़ रहे हैं. यह कहानी साबित करती है कि सही अवसर और मेहनत से किसी भी असफलता को सफलता में बदला जा सकता है. एक गलत सर्च ने नरेंद्र की किस्मत बदली और आज वे सफल बिजनेसमैन बन चुके हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.