22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: न स्कूल गईं, न इंग्लिश आती, 70 की उम्र में दादी ने शुरू किया यूट्यूब, कमा रही हैं हर महीने लाखों

Success Story: 74 वर्षीय सुमन धामने, जो कभी स्कूल नहीं गईं, अब यूट्यूब चैनल ‘आपली आजी’ से हर महीने 5-6 लाख रुपये कमा रही हैं. पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रेसिपियों के ज़रिए उन्होंने साबित किया कि उम्र नहीं, जज़्बा मायने रखता है.

Success Story: महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले के एक छोटे से गांव सरोला कसार की रहने वाली 74 साल की सुमन धामने अब इंटरनेट की दुनिया में किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. कुछ महीने पहले तक जिनका नाम गांव से बाहर कोई नहीं जानता था, वो आज यूट्यूब पर ‘आपली आजी’ के नाम से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं.

स्कूल कभी नहीं गईं, लेकिन किचन में मास्टरशेफ

सुमन धामने कभी स्कूल नहीं गईं, न पढ़ना-लिखना जानती थीं और न ही हिंदी बोलना. लेकिन, जो उन्हें सबसे अच्छे से आता है – वो है खाना बनाना. पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रेसिपी, देसी मसाले और गांव का असली स्वाद – यही USP है ‘आपली आजी’ के यूट्यूब चैनल की. उन्होंने अब तक लगभग 150 रेसिपी वीडियो शेयर किए हैं.

यूट्यूब का रास्ता कैसे खुला?

सुमन आजी को यूट्यूब की दुनिया में लाने का काम किया उनके पोते यश पाठक ने. जब यश ने देखा कि दादी के हाथ में जादू है, तो उसने उन्हें कैमरे के सामने खड़ा किया. शुरुआती कुछ वीडियो में आजी को झिझक जरूर हुई, लेकिन जब प्यार और तारीफ मिलने लगी तो हिम्मत बढ़ी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आज की कमाई – 5 से 6 लाख प्रति माह

सुमन धामने अब हर महीने यूट्यूब से 5 से 6 लाख रुपये कमा रही हैं. उनके वीडियो में ना कोई हाईफाई सेटअप होता है, ना महंगे कैमरे – बस देसी रसोई, गांव की मिट्टी और दादी का अपनापन. लोग कहते हैं कि ‘आपली आजी’ की वीडियो देखकर उन्हें अपने घर की नानी-दादी की याद आ जाती है.

उम्र नहीं, हौसले मायने रखते हैं

सुमन की कहानी इस बात का सबूत है कि अगर जज़्बा हो तो उम्र सिर्फ एक नंबर है. उन्होंने दिखा दिया कि डिजिटल दुनिया में भी एक अनपढ़ ग्रामीण महिला अपनी मेहनत से पहचान बना सकती है – वो भी उस उम्र में जब लोग रिटायरमेंट की सोचते हैं.

Also Read: अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे 42 दिन की अतिरिक्त छुट्टी, लेकिन लेने से पहले 50 बार सोचेंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel