23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो भाइओं का कमाल, इंदौर की गलियों से निकलकर इंटरनेशनल ब्रांड बनाने तक की कहानी

Success Story: इंदौर की गलियों से निकलकर इंटरनेशनल ब्रांड बनने की ये कहानी है दो भाइयों रजत जैन और मोहित जैन की एक मिडिल क्लास परिवार, सीमित संसाधन, लेकिन बड़ा सपना. और इस सपने की शुरुआत हुई एक छोटे से कमरे से.

Success Story: रजत जैन और मोहित जैन दो सगे भाई हैं, जो इंदौर के रहने वाले हैं. दोनों एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. इनके पिता एक छोटी सी फैक्ट्री चलाते थे, जिसमें तेल और च्यवनप्राश जैसे उत्पाद बनते थे.

ऐसे हुई शुरुआत

साल 2012 में रजत और मोहित ने बैंक से 15 लाख रुपये का लोन लिया और खुद का कॉस्मेटिक बिजनेस शुरू किया. उन्होंने अपने पिता की फैक्ट्री के सिर्फ 100 वर्गफुट में काम शुरू किया. शुरुआत में उन्होंने 5 प्रोडक्ट्स बनाए शैम्पू, शॉवर जेल, कंडीशनर, साबुन और बॉडी लोशन.

रजत फैक्ट्री का काम संभालते थे, वहीं मोहित सैंपल प्रोडक्ट्स का ब्रीफकेस लेकर होटल्स और कंपनियों में जाकर ऑर्डर लाने की कोशिश करते थे.

धीरे-धीरे मिली सफलता

धीरे-धीरे उनके मेहनत का फल मिलने लगा. पहला बड़ा ऑर्डर मध्य प्रदेश टूरिज्म से मिला. फिर उनके प्रोडक्ट्स बड़े-बड़े होटलों में इस्तेमाल होने लगे जैसे मैरियट, हयात, जुमेराह (मालदीव), सहारा स्टार और स्टारवुड होटल्स.

आज की स्थिति

  • आज उनका ब्रांड Kimirica Wellness Pvt. Ltd. एक बड़ा कॉस्मेटिक ब्रांड बन चुका है.
  • उनके पास 200 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं.
  • उनका ऑफिस 1.5 लाख वर्गफुट में फैला हुआ है.
  • कंपनी में 700 से ज्यादा लोग काम करते हैं.

10 साल में 100 करोड़, आज 300 करोड़

  • पहले 10 सालों में ब्रांड ने 100 करोड़ रुपये का टर्नओवर पार कर लिया.
  • आज Kimirica का टर्नओवर है 300 करोड़ रुपये.
  • 1.5 लाख वर्गफुट में फैला हेडक्वार्टर, और 700 से ज्यादा कर्मचारी ये दिखाता है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो मंजिल कितनी भी दूर क्यों ना हो, मिल ही जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel