23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Super Mom: रोजाना लाखों रुपये खर्च कर ड्यूटी करती है सुपर मॉम, बच्चों के लिए इतना देती है किराया

Super Mom: भारतीय मूल की रचेल कौर मलेशिया में एयर एशिया की फाइनेंस ऑपरेशन्स असिस्टेंट मैनेजर हैं. उन्हें 'सुपर मॉम' कहा जाता है क्योंकि वे हर वर्किंग डे दो राज्यों के बीच फ्लाइट से सफर करती हैं.

Super Mom: मलेशिया में रहने वाली भारतीय मूल की रचेल कौर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एयर एशिया के फाइनेंस ऑपरेशन्स में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत रचेल को लोग ‘सुपर मॉम’ कहकर सराह रहे हैं. उनका दावा है कि वह हर कामकाजी दिन में दो राज्यों के बीच फ्लाइट से सफर करती हैं. CNA इनसाइडर को दिए इंटरव्यू में रचेल ने अपने डेली ट्रैवल रूटीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

रोजाना 700 किमी का सफर

रचेल का घर मलेशिया के पेनांग राज्य में है, जबकि उनका ऑफिस कुआलालंपुर में स्थित है. दोनों के बीच लगभग 350 किमी की दूरी है. पहले रचेल ऑफिस के पास किराये के मकान में रहती थीं और हफ्ते में केवल एक बार ही अपने परिवार से मिल पाती थीं. परिवार से दूर रहने के कारण उनके लिए वर्क और फैमिली लाइफ में संतुलन बनाना बेहद कठिन हो गया था.

रचेल बताती हैं, “मैं सुबह 4 बजे उठती हूं, तैयार होकर 5 बजे तक घर से निकल जाती हूं. इसके बाद पेनांग एयरपोर्ट के लिए ड्राइव करती हूं और 6.30 बजे कुआलालंपुर की फ्लाइट लेती हूं. सुबह 7.45 बजे ऑफिस पहुंच जाती हूं और अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद रात 8 बजे तक वापस घर आ जाती हूं.”

फ्लाइट से सफर करने में खर्च हुआ कम

गूगल मैप्स के मुताबिक, रचेल हर दिन करीब 700 किमी का सफर तय करती हैं. पहले उनके किराये और अन्य खर्चों पर हर महीने $474 (करीब 41,000 रुपये) खर्च होते थे. अब रोजाना फ्लाइट पकड़ने के बावजूद उनका खर्च घटकर $316 (लगभग 27,000 रुपये) रह गया है.

परिवार के साथ समय बिताना प्राथमिकता

रचेल को ऑफिस से काम करना ज्यादा पसंद है, क्योंकि इससे उन्हें सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करना आसान लगता है. हालांकि, वह मानती हैं कि हर दिन सुबह जल्दी उठकर इतनी लंबी यात्रा करना शारीरिक रूप से थकाऊ होता है. लेकिन जब वह घर लौटकर अपने बच्चों को देखती हैं और उनके साथ समय बिताती हैं, तो सारी थकान दूर हो जाती है. रचेल का यह समर्पण उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है. वह एक मिसाल बन गई हैं कि सही प्लानिंग और दृढ़ निश्चय के साथ हर चुनौती को पार किया जा सकता है. लोग उनके इस अनोखे सफर को देखकर उन्हें ‘सुपर मॉम’ का खिताब दे रहे हैं.

Also Read: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी, बहू से कम नहीं है उनकी दौलत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel