24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप ने शैंपेन और शराब पर 200% टैरिफ लगाने की दी धमकी, यूरोप में मची खलबली

Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ से शैंपेन और अन्य मादक उत्पादों पर 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिससे व्यापार तनाव बढ़ गया. यह कदम यूरोपीय संघ द्वारा अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने के बाद आया. वैश्विक बाजारों पर इसके प्रभाव और मंदी की चिंता बढ़ी है.

Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को यूरोपीय यूनियन से शैंपेन और अन्य मादक उत्पादों पर 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिससे वाशिंगटन और ब्रुसेल्स के बीच चल रहे व्यापार तनाव बढ़ गया. यह धमकी यूरोपीय यूनियन की ओर से 50% टैरिफ समेत 28 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा के एक दिन बाद आई है. यह कदम स्टील और एल्युमीनियम आयात पर पिछले अमेरिकी शुल्कों के जवाब में लिया गया था.

ट्रंप की चेतावनी और यूरोपीय यूनियन का जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन से व्हिस्की पर अपना टैरिफ वापस लेने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि अगर यह लागू रहता है, तो अमेरिका यूरोपीय यूनियन से शराब उत्पादों पर “शीघ्र ही जवाबी टैरिफ लगाएगा.” उन्होंने यूरोपीय संघ की व्यापार नीतियों पर भी निशाना साधा और इसे “दुनिया में सबसे अधिक शत्रुतापूर्ण और अपमानजनक कर और टैरिफ लगाने वाले अधिकारियों में से एक” बताया.

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यूरोपीय संघ के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ को “उपभोक्ताओं और व्यापार की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए.” एबीसी न्यूज के अनुसार, यह कदम अमेरिकी व्यापार उपायों के आर्थिक प्रभाव को संतुलित करने के लिए यूरोपीय संघ की रणनीति का हिस्सा था.

वित्तीय बाजारों पर प्रभाव और वैश्विक व्यापार संघर्ष

टैरिफ धमकियों के ताजे आदान-प्रदान का तत्काल प्रभाव वित्तीय बाजारों पर पड़ा. गुरुवार को स्टॉक वायदा में गिरावट आई, जिससे एसएंडपी 500 और नैस्डैक में पिछले दिन की बढ़त उलट गई. डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज वायदा में भी गिरावट के संकेत मिले. यह संकट एक व्यापक व्यापार संघर्ष का हिस्सा है, जिसमें कनाडा और चीन जैसे अन्य देशों ने भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 36 बिहारी मजदूर और गांव नहीं, बसा दिया पूरा देश

व्यापार विवादों का आर्थिक मंदी पर प्रभाव

व्यापार विवादों के बीच आर्थिक मंदी की चिंता भी बढ़ गई है. गोल्डमैन सैक्स ने अपनी मंदी की संभावना को 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया है, जबकि मूडीज एनालिटिक्स ने वैश्विक व्यापार अनिश्चितता को लेकर अपने जोखिम अनुमान को 35% तक समायोजित किया है. यह सभी घटनाएं अमेरिकी और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के लिए बढ़ते जोखिमों का संकेत दे रही हैं और व्यापारिक तनावों का समाधान जल्दी निकलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: होलिका दहन से पहले सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 90 हजार के करीब पहुंचा गोल्ड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel