22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेस्टिव सीजन में ये सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता कार लोन, जानिए किसकी है सबसे कम इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस

Cheapest car loan in festive season : देश में आम तौर पर फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही लोग बड़ी संख्या में कार की खरीदारी करते हैं. इस साल के त्योहारों में भी लोग खरीदेंगे. बाजार के ट्रेंड के हिसाब से देश के बैंक भी कम से कम ब्याज दर पर ग्राहकों को कार लोन उपलब्ध कराते हैं. वे कई तरह के ऑफर देते हैं. हर बैंक की अपनी ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस होती है. इस साल भी देश के कई बैंक त्योहारी सीजन में ग्राहकों को सबसे सस्ता कार लोन देने का ऑफर दे रहे हैं. आइए, जानते हैं कि देश के किस बैंक की इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस सबसे कम है.

Cheapest car loan in festive season : देश में आम तौर पर फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही लोग बड़ी संख्या में कार की खरीदारी करते हैं. इस साल के त्योहारों में भी लोग खरीदेंगे. बाजार के ट्रेंड के हिसाब से देश के बैंक भी कम से कम ब्याज दर पर ग्राहकों को कार लोन उपलब्ध कराते हैं. वे कई तरह के ऑफर देते हैं. हर बैंक की अपनी ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस होती है. इस साल भी देश के कई बैंक त्योहारी सीजन में ग्राहकों को सबसे सस्ता कार लोन देने का ऑफर दे रहे हैं. आइए, जानते हैं कि देश के किस बैंक की इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस सबसे कम है.

स्टेट बैंक

त्योहारी सीजन में देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से आकर्षक दर पर कार लोन मुहैया कराया जा रहा है. एसबीआई की ओर से ग्राहकों को 7.70 से 11.20 फीसदी ब्याज दर पर कार लोन का ऑफर दिया जा रहा है. बैंक की ओर से लोन के प्रत्येक आवेदन पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में जीएसटी के साथ लोन राशि की 0.20 से 0.50 फीसदी या अधिकतम 5,000 रुपये की वसूली की जा रही है.

यूनियन बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया त्योहारी सीजन में कार खरीदने वालों को किफायती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए 7.15 से 7.50 फीसदी ब्याज दर पर कार लोन ऑफर किया जा रहा है. इस बैंक की ओर से लोन के प्रत्येक आवेदन पर जीएसटी के साथ 1,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस ली जा रही है.

पंजाब एंड सिंध बैंक

इतना ही नहीं, सरकारी बैंकों में पंजाब एंड सिंध बैंक भी त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षक सस्ते कार लोन देने के मामले में पीछे नहीं है. बैंक की ओर से फेस्टिव सीजन में कार लोन पर 7.10 से 7.45 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि देश का यह सरकारी बैंक कार लोन मुहैया कराने के एवज में किसी प्रकार का प्रोसेसिंग फीस की वसूली नहीं कर रहा है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

देश के सरकारी बैंकों में एक से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया त्योहारी सीजन में कार खरीदने का प्लान बनाने वाले ग्राहकों को सबसे सस्ती ब्याज दरों पर कार लोन उपलब्ध करा रहा है. बैंक की ओर से कार की खरीद करने के लिए 6.85 से 7.80 फीसदी ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. बैंक की ओर से कार खरीदने के लिए लोन के प्रत्येक आवेदन पर 500 रुपये तक प्रोसेसिंग फीस लिया जा रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में दूसरा सबसे बड़ा पंजाब नेशनल बैंक भी अन्य बैंकों की तर्ज पर त्योहारी सीजन में किफायती कार लोन की पेशकश कर रहा है. बैंक की ओर से कार खरीदने वाले ग्राहकों को 7.30 से 7.80 फीसदी की ब्याज दर से लोन की पेशकश की जा रही है. इस बैंक की ओर से 31 दिसंबर 2020 कार लोन के लिए आवेदन करने पर ग्राहकों को किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा

सार्वजनिक क्षेत्र यानी सरकारी बैंक की कैटेगरी में बैंक ऑफ बड़ौदा भी कार लेने वाले ग्राहकों को सस्ती दरों पर लोन मुहैया करा रहा है. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7.25 से 10.25 फीसदी की ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश की जा रही है. बैंक की ओर से लोन के प्रत्येक आवेदन पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में जीएसटी के साथ लोन राशि की 0.50 फीसदी या न्यूनतम 2,500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये की वसूली की जा रही है.

Also Read: Cheapest personal loan news: 9 फीसदी से भी कम ब्याज पर पर्सनल लोन दे रहे ये दो सरकारी बैंक, जानिए कितना है इंटरेस्ट रेट

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel