26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trump Ban On Relationships With Chinese Citizens: चाइनीज लड़कियों से किया रोमांस तो जाएगी नौकरी, ट्रंप सरकार का बड़ा ऐलान

Trump Ban On Relationships With Chinese Citizens: अमेरिकी सरकार ने चीन में तैनात डिप्लोमैट्स, उनके परिवार और सुरक्षा क्लियरेंस वाले कर्मचारियों को चीनी नागरिकों से रोमांटिक रिश्तों से दूर रहने का सख्त आदेश दिया है. "हनीपोट" जासूसी खतरे के चलते यह नियम लागू हुआ है. ये कदम बढ़ते अमेरिका-चीन तनाव का संकेत है.

Trump Ban On Relationships With Chinese Citizens: अमेरिकी सरकार ने अपने डिप्लोमेटिक और उनके घरवालों और सिक्योरिटी क्लियरेंस वाले कर्मचारियों को सख्त हुक्म दिया है. “चीन में मोहब्बत नहीं करनी और अगर पहले से कर रखी है, तो या तो छूट लो, या प्यार छोड़ो, नहीं तो नौकरी छोड़ो. ” जी हां, ये फरमान उस वक्त जारी किया गया जब निकोलस बर्न्स नाम के जनाब चीन में अमेरिका के राजदूत थे. उन्होंने विदा लेने से पहले एक गुपचुप आदेश निकाला, जिसमें साफ-साफ लिखा है—चीन में पोस्टिंग है, तो चीनी प्रेमिका या प्रेमी नहीं चलेगा.

क्यों भाई? इतना क्या डर है

डर है जासूसी का. कांग्रेस के कुछ नेताओं को शक है कि चीन वाले “हनीपोट” (एक ऐसा ऑपरेशन होता है जहां किसी को जान-बूझकर रोमांटिक या यौन आकर्षण के ज़रिए फंसाया जाता है ताकि उससे ज़रूरी जानकारी या फायदा निकाला जा सके) ट्रिक यूज़ कर रहे हैं. मतलब अपने एजेंट भेजते हैं मोहब्बत की शक्ल में और फिर गुप्त जानकारी निकाल लेते हैं. पहले तो अमेरिका सिर्फ इतना कहता था कि “अगर अफेयर कर रहे हो तो बता दो”, लेकिन अब पूरा मामला बदल गया है. अब या तो छूट लो, या रिश्ता खत्म करो. नहीं माने, तो सीधा देश से निकलो. 

चीन क्या कर रहा है?

भाई, चीन खुद भी अपने अधिकारियों को बाहर घूमने-फिरने और इश्क़ लड़ाने की छूट नहीं देता. वहां के पुलिस, सेना और मिनिस्ट्री वाले विदेशियों से दूरी बना कर चलते हैं. और तड़का सुनिए. अमेरिका-चीन के रिश्ते वैसे ही खट्टी-मीठी टॉफी की तरह हैं. अब इसमें ट्रंप जी ने और मिर्च छिड़क दी है—चीन से आने वाले माल पर 54% टैक्स ठोक दिया है. मतलब मोहब्बत पर भी बैन, व्यापार पर भी बै. अब कोई अमेरिका से पूछे, दिल पे काबू कैसे करें साहब?

पहले क्या था, अब क्या है

पहलेअब
रिश्ता है? बस रिपोर्ट करोया छूट लो, या रिश्ता तोड़ो
कोई सजा नहींरिलेशन छुपाया, तो सीधा चीन से बाहर!
अफसर खुद तय करते थेअब सरकार तय करेगी

खुलासा किसने किया?

पीटर मैटिस, जो कभी CIA एनालिस्ट थे, उन्होंने बताया ‘ चीन का MSS (Ministry of State Security) इंसानों के रिश्तों का फायदा उठाकर खुफिया जानकारी निकालता है. अब लग रहा है उन्होंने फिर से ये चाल तेज़ कर दी है’.

Also Read: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं प्रीति जिंटा, IPL से होती है इतनी कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel