26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुग्राम में बनेगा ट्रंप रेजिडेंस! होंगे 288 लक्जरी अपार्टमेंट्स, जानें कितनी होगी कीमत

Trump Residence: गुरुग्राम के सेक्टर 69 में स्मार्टवर्ल्ड और ट्रिबेका डेवलपर्स द्वारा 2,200 करोड़ रुपये की लागत से ट्रंप रेजिडेंस परियोजना शुरू की गई है. इस अल्ट्रा-लक्ज़री प्रोजेक्ट में 51 मंजिलों वाले दो टावर और 288 अपार्टमेंट्स होंगे. ट्रंप ब्रांड की यह भारत में छठी और गुरुग्राम में दूसरी परियोजना है, जिसकी बिक्री क्षमता 3,500 करोड़ रुपये है.

Trump Residence: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से छेड़े गए टैरिफ वार के बीच एक अहम खबर आ रही है. वह यह कि गुरुग्राम के सेक्टर 69 में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से जुड़ी हाई-एंड रेजिडेंशियल परियोजना ‘ट्रंप रेजिडेंस’ की शुरुआत होने जा रही है. इस प्रोजेक्ट को स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स मिलकर विकसित करेंगे. परियोजना में 288 लक्जरी अपार्टमेंट्स होंगे और कुल निर्माण क्षेत्रफल 12 लाख वर्ग फुट होगा.

2,200 करोड़ रुपये की लागत, बिक्री क्षमता 3,500 करोड़

इस प्रोजेक्ट पर करीब 2,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इसकी बिक्री क्षमता लगभग 3,500 करोड़ रुपये आंकी गई है. कंपनी इसे 27,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से बाजार में पेश कर रही है. प्रत्येक अपार्टमेंट की कीमत 8 से 12 करोड़ रुपये के बीच होगी.

51 मंजिल के दो टावर, 200 मीटर की ऊंचाई

इस प्रोजेक्ट के तहत दो अल्ट्रा-हाईराइज टावर्स बनाए जाएंगे, जिनकी ऊंचाई लगभग 200 मीटर होगी और प्रत्येक में 51 मंजिलें होंगी. यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के स्काईलाइन में एक नया मुकाम जोड़ेगी.

स्मार्टवर्ल्ड निर्माण में ट्रिबेका संभालेगी डिजाइन और मार्केटिंग

निर्माण कार्य की जिम्मेदारी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के पास होगी, जबकि ट्रिबेका डेवलपर्स, जो भारत में ट्रंप ब्रांड की आधिकारिक प्रतिनिधि है. डिजाइन, मार्केटिंग, बिक्री और पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी) संभालेगी.

भारत में ट्रंप ब्रांड की छठी परियोजना

यह गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड की दूसरी और भारत में कुल छठी परियोजना होगी. इससे पहले एम3एम ग्रुप द्वारा विकसित पहली ट्रंप परियोजना अब तैयार है और इस महीने से उसका पजेशन भी शुरू किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन में नहीं होगी पैसों की दिक्कत, रेलगाड़ी में लग गई पहली एटीएम

भारत बना अमेरिका के बाहर ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा मार्केट

ट्रंप ब्रांड अब भारत में लग्जरी रियल एस्टेट का एक बड़ा नाम बन चुका है. ट्रिबेका डेवलपर्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से जुड़े समझौते 6-8 महीने पहले ही हो चुके थे. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत में यह दूसरी बड़ी घोषणा है.

इसे भी पढ़ें: Tariff War: अमेरिका ने चीन पर फिर किया टैरिफ अटैक, 245% लगाया रेसिप्रोकल ड्यूटी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel