22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Budget 2025: बजट से बढ़ेगी ग्रामीणों की आमदनी, सरकार कर सकती है ये उपाय

Budget 2025: ग्रामीण इलाकों में आय बढ़ाने के लिए बजट 2025 में कृषि, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए. यह उपाय न केवल ग्रामीण भारत को सशक्त बनाएंगे, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान देंगे.

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. ग्रामीण भारत की प्रगति और यहां के लोगों की आय में वृद्धि इस बजट का मुख्य उद्देश्य हो सकता है. ग्रामीण क्षेत्र भारत की कुल आबादी का बड़ा हिस्सा है और आर्थिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जानें कि ग्रामीण इलाकों में लोगों की आय बढ़ाने के लिए बजट में किन उपायों ला सकती है.

कृषि क्षेत्र का आधुनिकीकरण

ग्रामीण भारत की आय का प्रमुख स्रोत कृषि है. बजट 2025 में कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार कुछ महत्वपूर्ण उपाय कर सकती है.

  • सिंचाई सुविधाओं में सुधार: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत बजट आवंटन बढ़ाकर सिंचाई के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जा सकता है.
  • कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए तकनीकी समर्थन: उन्नत बीज, मशीनीकरण और फसल प्रबंधन तकनीकों के लिए विशेष योजनाएं लाई जा सकती हैं.
  • कृषि मार्केटिंग सुधार: किसानों को उनकी फसलों का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए ई-नाम प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा सकता है.

रोजगार सृजन और ग्रामीण उद्यमिता

ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन आय बढ़ाने का मुख्य जरिया है.

  • मनरेगा का विस्तार: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अधिक बजट आवंटित किया जा सकता है.
  • ग्रामीण स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहन: ग्रामीण युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता दी जा सकती है.
  • ग्रामीण उद्योग और एमएसएमई को बढ़ावा: छोटे और मध्यम उद्योगों को आसान कर्ज, सब्सिडी और मार्केटिंग सहायता दी जा सकती है.

शिक्षा और कौशल विकास

शिक्षा और कौशल विकास ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार और आय में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर सकता है.

  • कौशल विकास केंद्रों की स्थापना: ग्रामीण इलाकों में अधिक कौशल विकास केंद्र खोलने की जरूरत है.
  • डिजिटल शिक्षा का विस्तार: डिजिटल शिक्षा के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए जा सकते हैं.
  • महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Budget 2025: चुनावी साल में बिहार के लिए खजाना खोल सकती है केंद्र सरकार, जानें पूरी डिटेल्स

स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे का विकास

  • ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और उप-स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अधिक बजट आवंटित किया जा सकता है.
  • ग्रामीण सड़क और बिजली परियोजनाएं: सड़क, बिजली और पेयजल परियोजनाओं के विस्तार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Budget 2025: इस बार के बजट में दिल्ली रहेगी खाली हाथ, जानें क्यों?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel