27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: सिर्फ 1 रुपये में VIP रूम! 5 रुपये में ब्रेकफास्ट, 25 में लंच और चाय-छाछ फ्री

Viral Video: अगर आप राजस्थान के नागौर घूमने जा रहे हैं, तो अनोखे होटल में ठहरने का मौका न छोड़ें. यहां आपको 1 रुपये में कमरा और शानदार सुविधाओं के साथ आरामदायक माहौल मिलता है. यह सब कुछ आपको चौंका सकता है.

Viral Video: आप क्या कभी इस बात का गुमान कर सकते हैं कि सिर्फ 1 रुपये में आपको लग्जरी होटल में वीआईपी रूम मिल जाएगा? अब आप यह सोचेंगे कि महंगाई के इस जमाने में हम आपसे मजाक कर रहे हैं. लेकिन, यह सच है. राजस्थान के नागौर में एक ऐसा होटल है, जहां आपको सिर्फ 1 रुपये में कमरा मिल सकता है. इस होटल में ठहरने वाले मेहमानों को शानदार सुविधाएं दी जाती हैं, जो किसी फाइव-स्टार होटल से कम नहीं हैं. इस होटल की खासियत यह है कि यहां पर ठहरने वाले मेहमानों को 5 रुपये में ब्रेकफास्ट, 25 रुपये में लंच और चाय-छाछ फ्री में मिलेंगे. इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे मिल रहा है सिर्फ 1 रुपये में होटल का कमरा?

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो के अनुसार, नागौर के इस होटल में इतनी कम कीमत में कमरे देने की वजह बेहद खास है. यह होटल धार्मिक और सामाजिक सेवा के उद्देश्य से खोला गया है. इस पहल के पीछे उद्देश्य यह है कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु, यात्री और जरूरतमंद लोग आरामदायक ठहराव का आनंद उठा सकें और वह भी बिना ज्यादा खर्च किए.

लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं

वायरल वीडियो में बताया गया है कि 1 रुपये में ठहरने वाले मेहमानों को एसी कमरे, 24 घंटे बिजली, गर्म पानी, फ्री वाई-फाई, क्लीन बिस्तर और रूम सर्विस जैसी सुविधाएं मिलती हैं. यहां का माहौल एकदम शांत और आरामदायक होता है.

किन्हें मिलती है यह सुविधा?

  • यह सुविधा श्रद्धालुओं, यात्रियों और ज़रूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराई गई है.
  • खासकर बुजुर्ग और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाती है.
  • होटल प्रशासन जरूरत के आधार पर लोगों को यह सुविधा प्रदान करता है.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

  • इस होटल में रुकने के लिए पहले से बुकिंग करवानी होती है.
  • वॉक-इन गेस्ट को भी जगह दी जाती है, लेकिन उपलब्धता पर निर्भर करता है.
  • बुकिंग के लिए होटल के संपर्क नंबर या वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में 8वीं से 12वीं क्लास की छात्राओं को सौगात, 5,000 रुपये देगी हेमंत सरकार

क्या कहते हैं लोग

यह अनोखा ऑफर मिलने के बाद लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स और ट्रैवलर्स ने होटल की तारीफ की है. स्थानीय प्रशासन ने भी इस पहल को यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है. इस होटल का मुख्य उद्देश्य सेवा और परोपकार को बढ़ावा देना है. यह धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों पर आने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए शुरू किया गया है.

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में आधी आबादी का बज रहा डंका, पुरुषों से अधिक कमा रही हैं मुनाफा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel