27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vodafone Idea अब बनी Vi, Jio ने किया यह मजेदार ट्वीट

vi, Vodafone idea rebranding, reliance Jio: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने सोमवार को अपनी नयी ब्रांड पहचान 'Vi' का अनावरण किया. समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के भुगतान पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कंपनी नये सिर से खुद को खड़ा करने का प्रयास कर रही है. जून अंत तक वीआईएल के ग्राहकों की संख्या 28 करोड़ थी.

Vodafone Idea rebranding Vi: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने सोमवार को अपनी नयी ब्रांड पहचान ‘Vi’ का अनावरण किया. समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के भुगतान पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कंपनी नये सिर से खुद को खड़ा करने का प्रयास कर रही है. जून अंत तक वीआईएल के ग्राहकों की संख्या 28 करोड़ थी.

कंपनी ने कहा है कि वोडाफोन और आइडिया ब्रांड को अब ‘Vi’ कहा जाएगा. कंपनी ने बयान में कहा, यह ऐसा ब्रांड है जिसकी निगाहें भविष्य पर होंगी. इसे ग्राहकों के लिए और उनके ईदगिर्द ही बनाया गया है. दो ब्रांडों का एकीकरण दूरसंचार क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े एकीकरण को दर्शाता है.

वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रविंदर टक्कर ने कहा, दो साल पहले वोडाफोन आइडिया का विलय हुआ था. उस समय से हम अपने दोनों के बड़े नेटवर्क, लोगों तथा प्रक्रियाओं के एकीकरण पर विचार कर रहे हैं.

Also Read: TRAI के नोटिस से बढ़ी Vodafone-Idea की मुश्किलें, बंद होगा पॉपुलर रिचार्ज प्लान?

उन्होंने कहा कि ब्रांड एकीकरण से न केवल दुनिया का सबसे बड़ा दूरसंचार विलय पूरा हो गया है, बल्कि यह कंपनी के लिए भविष्य का रास्ता भी तैयार करेगा. हमारा लक्ष्य अपने 4जी नेटवर्क पर एक अरब भारतीयों को मजबूत डिजिटल अनुभव प्रदान करने का है.

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की नयी रीब्रांडिंग ‘Vi’ पर टेलीकॉम जगत की प्रमुख कंपनी रिलायंस जियो (reliance jio) ने हल्के फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए इस नयी पहल का स्वागत किया है. रिलायंस जियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, Vi love to see you together. @VodafoneIN @Idea #JioTogether

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel