23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का मालिक कौन?

Who Owns Burj Khalifa: दुबई का नाम सुनते ही सबसे पहले बुर्ज खलीफा का ख्याल आता है. 828 मीटर ऊंची और 163 मंजिलों वाली यह इमारत न सिर्फ दुबई, बल्कि पूरी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. इसका निर्माण कार्य 2004 में शुरू हुआ और 2010 में पूरा हुआ. आइए इसके कुछ रोचक तथ्य के बारे में जानते हैं.

Who Owns Burj Khalifa: जब भी दुबई का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले बुर्ज खलीफा की तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है. 828 मीटर ऊंची और 163 मंजिलों वाली यह गगनचुंबी इमारत न सिर्फ दुबई, बल्कि पूरी दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. इसका निर्माण कार्य साल 2004 में शुरू हुआ और 2010 में पूरा हुआ. यानी इसे खड़ा करने में पूरे छह साल का वक्त लगा.

बुर्ज खलीफा जितनी मशहूर अपनी ऊंचाई और भव्यता के लिए है, उतनी ही रोचक इसकी निर्माण और मालिकाना कहानी भी है. बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि आखिरकार इस अद्भुत इमारत का मालिक कौन है?

कौन है बुर्ज खलीफा का असली मालिक?

बुर्ज खलीफा का मालिक एमार प्रॉपर्टीज (Emaar Properties) है. यह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है। एमार प्रॉपर्टीज के चेयरमैन मोहम्मद अलबर हैं. जिन्होंने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करने में अहम भूमिका निभाई. दूरदर्शी सोच और विश्व स्तरीय निर्माण तकनीकों के चलते उन्होंने दुबई को एक नया पहचान दिलाई.

तीन दिग्गज कंपनियों ने मिलकर बनाया बुर्ज खलीफा

इस इमारत का निर्माण अकेले एक कंपनी ने नहीं किया। बुर्ज खलीफा को बनाने में तीन बड़ी कंपनियों ने मिलकर काम किया

  1. सैमसंग C\&T (Samsung C\&T) – दक्षिण कोरिया की यह कंपनी निर्माण इंजीनियरिंग में अपनी दक्षता के लिए जानी जाती है. बुर्ज खलीफा के स्ट्रक्चर और तकनीकी डिज़ाइन में इसकी भूमिका सबसे अहम रही.

2.बेसिक्स (BESIX) – बेल्जियम की यह कंपनी तकनीकी संसाधनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण में निपुण है. इसने बुर्ज खलीफा के निर्माण में अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया.

  1. अरबटेक (Arabtec) – यह UAE की प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसने साइट लेवल पर वास्तविक निर्माण कार्यों को अंजाम दिया.

दुनिया को दी एक नई पहचान

बुर्ज खलीफा आज दुबई की पहचान बन चुका है. यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि मानव क्षमताओं और आधुनिक इंजीनियरिंग का एक प्रतीक है. इसके मालिक एमार प्रॉपर्टीज और चेयरमैन मोहम्मद अलबर ने साबित कर दिया कि अगर सोच ऊंची हो, तो बुलंदियों को छूना मुमकिन है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel