30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज बदल गये इस बैंक के एटीएम से निकासी के नियम, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

PNB ATM News: आज यानी एक फरवरी 2021 से पंजाब नेशनल बैंक ने अपने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब आपको ईएमवी चिप वाले एटीएम कार्ड की जरूरत होगी. बिना ईएमवी चिप वाले कार्ड का इस्तेमाल अब आप पीएनबी के एटीएम में नहीं कर पायेंगे. बैंक ने देश में बढ़ते एटीएम फ्रॉड को देखते हुए यह कदम उठाया है.

PNB ATM News: आज यानी एक फरवरी 2021 से पंजाब नेशनल बैंक ने अपने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब आपको ईएमवी चिप वाले एटीएम कार्ड की जरूरत होगी. बिना ईएमवी चिप वाले कार्ड का इस्तेमाल अब आप पीएनबी के एटीएम में नहीं कर पायेंगे. बैंक ने देश में बढ़ते एटीएम फ्रॉड को देखते हुए यह कदम उठाया है.

बैंक ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा के लिए यह फैसला किया है. इससे एटीएम फ्रॉड को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी. पीएनबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. इसी प्रकार पीएनबी ग्राहकों को वित्तीय या गैर वित्तीय लेनदेन के लिए भी इएमपी एटीएम कार्ड की जरूरत होगी.

गैर ईएमवी एटीएम कार्ड वैसे कार्ड होते हैं जिनमें ईएमवी चिप नहीं लगा होता. इसमें ग्राहका का डेटा एक मैग्नेटिक पट्टी में होती है. पीएनबी ने पहले ही अपने ग्राहकों को अपना एटीएम कार्ड बदलने के लिए सूचना दे दी थी. देश भर में बैंक के 11,000 से ज्यादा शाखाएं हैं और पीएनबी के एटीएम की संख्या 13,000 से ज्यादा हैं. अप्रैल 2020 में पीएनबी, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर हो गया है.

Also Read: बजट 2021 : मिडिल क्लास ठगा गया! मोदी सरकार के सबसे बड़े वोटर्स को कुछ नहीं मिला

इस मर्जर के बाद से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सभी ब्रांच पीएनबी के ब्रांच के तौर पर काम कर रहे हैं. पीएनबी ने ब्रांच के आईएफएससी और एमआईसीआर कोड में बदलाव की भी जानकारी दी है. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के जितने भी ब्रांच अब पीएनबी के ब्रांच के तौर पर काम कर रहे हैं, उनके कोड बदले जायेंगे.

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पुराने चेकबुक 31 मार्च तक ही काम करेंगे. अगर आपको उसके बाद भी चेकबुक की जरूरत पड़ने वाली है तो नया चेकबुक जरूर इश्यू करा लें. अधिक जानकारी के लिए ग्राहक बैंक के टोल फ्री नंबर 18001802222‍ या 18001032222 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही नजदीकी शाखा में संपर्क कर भी जानकारी ली जा सकती है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel