22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AICTE: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन हर साल 3 हजार छात्राओं को देगा स्कॉलरशिप

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में लड़कियों की भागदारी को बढ़ाने के लिए एक स्कॉलरशिप शुरू किया गया है. इसके लिए उन्हें सलाना 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे. इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 3000 हजार छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने आर्थिक रुप से कमजोर छात्राओं के लिए एक स्कॉलरशिप शुरू किया है. यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए शुरू किया गया है जो बीबीए, बीसीए और बीएमएस अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों का पढ़ाई करना चाहते हैं.

विस्तार में

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने एक स्कॉलरशिप शुरू किया है, यह स्कॉलरशिप लड़कियों के लिए शुरू किया गया है, जो आर्थिक रुप से कमजोर छात्राओं के पढ़ाई में मदद करेगा. यह स्कॉलरशिप खासकर आर्थिक रुप से कमजोर छात्राओं के लिए लाया गया है, जो लड़कियां बीबीए, बीसीए और बीएमएस अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों का पढ़ाई करना चाहते हैं या जो टॉप किए हैं, इसके लिए उन्हें सलाना 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे. इस स्कॉलरशिप से हर साल 3000 मेधावी छात्रों को दिया जाएगा. स्कॉलरशिप केवल आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग की छात्राओं के लिए लागू है.

प्रतिवर्ष 3 हजार मेधावी छात्राओं के लिए

इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ इसी सत्र 2024-25 से लागू कर दी जाएगी. इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 3000 हजार छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. जिसके तहत कुल 7.5 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गए हैं.

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के द्वारा शुरू किए गए स्कॉलरशिप को प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में लड़कियों की भागदारी को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. इसलिए इस क्षेत्र में जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए एक योजना बनाया गया है.

Also Read: JSSC: झारखंड में विभिन्न विभागों में 863 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel