24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए अब 15 जून तक आवेदन का मौका

कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई करने का इरादा रखनेवाले छात्रों का लक्ष्य होता है इंस्टीटयूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) में प्रवेश पाना.

कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई करने का इरादा रखनेवाले छात्रों का लक्ष्य होता है इंस्टीटयूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) में प्रवेश पाना. आप भी अगर कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन आपने अभी तक कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी-2020) के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास अब 15 जून, 2020 तक आवेदन करने का मौका है.आईसीएसआई ने कोविड-19 की वजह से जारी लॉकडाउन के चलते कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है, बल्कि टेस्ट की तारीख में भी बदलाव किया है.

सीएसईईटी का नया शिड्यूल : सीएसईईटी-2020 के लिए छात्र अब 15 जून, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहले इंस्टीट्यूट ने 28 मई को सीएसईईटी आयोजित करने की घोषणा की थी. अब नये शिड्यूल के मुताबिक टेस्ट का आयोजन 17 जुलाई, 2020 को किया जायेगा. अच्छी बात ये है कि तारीख आगे बढ़ने से छात्रों को टेस्ट की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है.

जानें, टेस्ट के पैटर्न के बारे में : सीएसईईटी-2020 का आयोजन कंप्यूटर मोड पर किया जायेगा. इसमें चार पेपर होंगे. पेपर-1 में बिजनेस कम्युनिकेशन, पेपर-2 में लीगल एप्टीट्यूड व लॉजिकल रीजनिंग, पेपर- 3 में इकोनॉमिक एवं बिजनेस एनवायर्नमेंट और पेपर- 4 में करेंट अफेयर्स एवं वाइवा वॉयस की परीक्षा ली जायेगी. यह कुल 200 अंक का टेस्ट होगा, जिसमें 170 अंक के लिए 120 प्रश्न पूछे जायेंगे और 30 अंक का 15 मिनट का प्रेजेंटेशन एवं कम्युनिकेशन स्किल (वाइवा वॉयस) होगा. परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं सैंपल पेपर के बारे में सीएसईईटी के लिए आईसीएसआई की ओर से जारी बुलिटेन में विस्तार से बताया गया है. इंस्टीट्यूट की वेबसाइट https://icsi.edu/cseet/में मॉक टेस्ट का भी विकल्प उपलब्ध है.

आप कर सकते हैं आवेदन : ऐसे अभ्यर्थी, जो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं या देने वाले हैं, सीएसईईटी में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.

करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए छात्र आईसीएसआई की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

वेबसाइट : https://icsi.edu/cseet/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel