25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

APSC CCE मेन्स परीक्षा से ऑप्शनल पेपर खत्म, क्या होगी नई व्यवस्था, असम कैबिनेट ने क्यों लिया यह फैसला ?

APSC CCE Mains Exam पर असम कैबिनेट का बड़ा फैसला सामने आया है. नयी व्यवस्था के अनुसार अब असम राज्य सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा से ऑप्शनल पेपर हटा दिये गये हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी है. पढ़ें पूरी डिटेल.

APSC CCE Mains Exam: असम मंत्रिमंडल ने APSC द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगी (मेन्स) परीक्षा से वैकल्पिक पेपर हटाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस संबंध में ट्वीट किया कि जिसमें लिखा है कि यह कदम descriptive answers के “मूल्यांकन के मानकों में एकरूपता” हासिल करने में मदद करेगा और सीसीई मेन्स परीक्षा के सभी उम्मीदवारों के लिए “समान व्यवहार” (Equitable Treatment) सुनिश्चित करेगा.

क्या थे अबतक के नियम

मौजूदा नियमों के मुताबिक, एपीएससी दो चरणों में सीसीई परीक्षा आयोजित करता रहा है. पहला चरण परीक्षा के अगले चरण के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती थी जिसमें दो पेपरों की प्रारंभिक परीक्षा होती थी. परीक्षा के दूसरे चरण में मेन्स और इंटरव्यू राउंड होते थे. मेन्स परीक्षा में 250 अंकों के आठ पेपर होते थे. इनमें से पेपर 7 और 8 वैकल्पिक विषयों के होते थे. कैंडिडेट 31 ऑप्शनल पेपरों की दी गई लिस्ट में से दो का कॉम्बिनेशन चुनते थे.

Also Read: Rajasthan REET 2022 सर्टिफिकेट जारी, अपने नजदीक के वितरण केंद्र से ऐसे प्राप्त करें, डिटेल पढ़ें
नई परीक्षा स्कीम की घाेषणा जल्द

APSC CCE (Assam Public Service Commission Combined Competitive Examination.) मेन्स में कुल अंक 2275 थे, जिनमें से 2000 लिखित प्रश्नपत्रों के लिए थे और 275 इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट के लिए थे. एक ऑप्शन पेपर 250 अंकों के ऐसे में दो ऑप्शनल पेपर हटाये जाने के बाद अब 500 मार्क्स घटा दिये जायेंगे या अन्य कोई नई व्यवस्था लागू होगी इसके संबंध में APSC जल्द ही apsc.nic.in पर परीक्षा की नई योजना की घोषणा करेगा.

Anita Tanvi
Anita Tanvi
Senior journalist, senior Content Writer, more than 10 years of experience in print and digital media working on Life & Style, Education, Religion and Health beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel