22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Board Exams 2024: प्रैक्टिकल में अच्छा परफॉर्म कर बढ़ाएं बोर्ड परीक्षा में स्कोर

CBSE Board Exams 2024, CBSE practical Board Exam 2024: सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से 14 फरवरी, 2024 के बीच होगी. प्रैक्टिकल एग्जाम छात्रों के लिए मौका है अपने स्कोर को बेहतर बनाने का. ऐसे में जरूरी है कि छात्र प्रैक्टिकल में अच्छा परफॉर्म करने के लिए खुद को तैयार करें...

CBSE Board Exams 2024, CBSE practical Board Exam 2024: सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से 14 फरवरी, 2024 के बीच होगी. प्रैक्टिकल एग्जाम छात्रों के लिए मौका है अपने स्कोर को बेहतर बनाने का. ऐसे में जरूरी है कि छात्र प्रैक्टिकल में अच्छा परफॉर्म करने के लिए खुद को तैयार करें…

Also Read: TET 2023 Admit Card: शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,  इन स्टेप्स में तुरंत करें डाउनलोड

दसवीं एवं बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम छात्रों के फाइनल रिजल्ट को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. कुछ छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम के प्रति बेहद लापरवाह रवैया अपनाते हैं और जब समय हाथ से निकल जाता है, तो प्रैक्टिकल एग्जाम में अपने प्रदर्शन को लेकर अफसोस करते हैं. आप ऐसी गलती न करें. बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करने के लिए कुछ बातों पर विशेष ध्यान दें…

क्लियर रखें कांसेप्ट

प्रैक्टिकल की तैयारी करने के दौरान आप एक या दो एक्सपेरिमेंट को याद कर सकते हैं, लेकिन सारे प्रयोगों को याद करना आपके लिए मुश्किल होगा और ऐसा करना आपको कंफ्यूज भी कर सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि प्रयोगों को रटने की बजाय आप उनके कांसेप्ट पर फोकस करें. कांसेप्ट क्लियर होने पर आप प्रैक्टिकल को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे. इससे वाइवा के दौरान प्रैक्टिकल से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आप अच्छा परफॉर्म कर पायेंगे.

चरण-दर-चरण जानें प्रक्रिया

किसी भी एक्सपेरिमेंट को अंजाम देने के लिए सही प्रक्रिया को चरण-दर-चरण अपनाना बेहद जरूरी है. ऐसे में प्रयोगों की सभी प्रक्रियाओं को अच्छी तरह से पढ़ें. प्रयोगों को तैयार करते समय कक्षा में किये गये हर चरण को याद करने का प्रयास करें. यदि आपको लैब में किया गया एक्सपेरिमेंट याद नहीं आता है, तो आप इसके लिए ऑनलाइन वीडियो की मदद ले सकते हैं. इससे आपको प्रयोगों को समझने व तैयार करने में आसानी होगी.

Also Read: IBPS SO Prelims Admit Card 2023: आईबीपीएस एसओ का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

डायग्राम की करें प्रैक्टिस

हर छात्र डायग्राम बनाने में अच्छा नहीं होता और यह सच एग्जामिनर अच्छी तरह से जानता है. ऐसे में आप अपनी ड्राइंग स्किल को लेकर किसी तरह की चिंता न करें. आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपका डायग्राम साफ-सुथरा होना चाहिए और उस पर नेमिंग अच्छे से होनी चाहिए. डायग्राम और नेमिंग को तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका बार-बार डायग्राम बना कर प्रैक्टिस करना है.

राइटिंग प्रैक्टिस है जरूरी

रिटेन एग्जाम के साथ छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की रिटेन प्रैक्टिस करना भी जरूरी होता है. प्रैक्टिकल एग्जाम में भी टाइम लिमिट होती है, ऐसे में आप एक्सपेरिमेंट से संबंधित फॉर्मूला, डायग्राम व थ्योरी की रिटेन प्रैक्टिस करेंगे तो प्रैक्टिकल के दौरान मिली समयावधि में सभी प्रश्नों को समय पर हल कर लेंगे. वहीं वाइवा के लिए भी आपमें आत्मविश्वास रहेगा और एग्जामिनर के प्रश्नों का प्रभावशाली तरीके से जवाब दे सकेंगे.

तैयारी पर रखें भरोसा

अक्सर देखा जाता है कि कुछ छात्र प्रैक्टिकल में गंभीर रुख नहीं अपनाते और लापरवाह अंदाज में स्कोर बढ़ाने का मौका यूं ही गवा देते हैं. इसके विपरीत कुछ छात्र अपनी तैयारी को लेकर इस कदर प्रेशर में आ जाते हैं कि पैनिक होकर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते. इन दोनों ही स्थितियों से छात्रों को बचना चाहिए. अपनी प्रैक्टिकल फाइल के साथ प्रैक्टिकल एग्जाम में प्रवेश करें और धैर्य से अपने टास्क पर काम करें. अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन करें. आपको आपकी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा.

रखें ख्याल इन बातों का

  • प्रैक्टिकल से संबंधित सामग्री जैसे-एड्मिट कार्ड, स्टेशनरी आइटम्स, जमेट्री किट आदि की एक चेकलिस्ट तैयार करें और सभी टूल्स के साथ लैब में प्रवेश करें.

  • प्रैक्टिकल एग्जाम से पहले अपनी फाइल को टीचर से चेक कराना न भूलें. फाइल के चेक न होने पर भी आपके अंक कट सकते हैं.

Prachi Khare
Prachi Khare
Sr. copy-writer. Working in print media since 15 years. like to write on education, healthcare, lifestyle, fashion and film with the ability of produce, proofread, analyze, edit content and develop quality material.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel