22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET-PG Results: सीयूईटी-स्नातकोत्तर परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ऐसे करें चेक

जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) भागीदार विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवश्यक सीयूईटी-पीजी परीक्षा के परिणाम 26 सितंबर (सोमवार) को शाम चार बजे तक घोषित करेगी. सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं.

विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET)- स्नातकोत्तर के परिणाम सोमवार को घोषित किए जाएंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी.

26 सितंबर शाम में रिजल्ट होगा जारी

जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) भागीदार विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवश्यक सीयूईटी-पीजी परीक्षा के परिणाम 26 सितंबर (सोमवार) को शाम चार बजे तक घोषित करेगी. सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं.

Also Read: One Nation One Exam: NEET, JEE का CUET में विलय पर आया UGC का बड़ा अपडेट, छात्रों को मिली दो साल की राहत

3.6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

सीयूईटी-स्नातकोत्तर परीक्षा के लिए लगभग 3.6 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 1.8 लाख से अधिक छात्र और 1.7 लाख छात्राएं शामिल थीं. परीक्षा में 55 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई थी.

1 सितंबर से 11 सितंबर के बीच हुआ था एक्जाम

CUET-PG परीक्षा 1 सितंबर से 11 सितंबर के बीच दो पालियों – सुबह (सुबह 10 से 12 बजे) और दोपहर (3 बजे से शाम 5 बजे) में आयोजित की गई थी. अनंतिम उत्तर कुंजी 16 से 18 सितंबर, 2022 को जारी की गई थी, जबकि 18 सितंबर आपत्तियां दर्ज करने की आखिरी तारीख थी.

CUET PG 2022: ऐसे करें रिजल्ट चेक

सीयूईटी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो अपने होंगे.

होम पेज पर CUET PG Result 2022 लिंक पर क्लिक करें

लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आयेगा. आप उसके बाद उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel