24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायर सेफ्टी मैनेजमेंट में करें एडवांस डिप्लोमा

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम) ने फायर सेफ्टी मैनेजमेंट के एडवांस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है. सेफ्टी मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक युवा इस कोर्स के माध्यम से भविष्य की मजबूत नींव तैयार कर सकते हैं. कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2020 है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम) ने फायर सेफ्टी मैनेजमेंट के एडवांस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है. सेफ्टी मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक युवा इस कोर्स के माध्यम से भविष्य की मजबूत नींव तैयार कर सकते हैं. कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2020 है.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता : इस कोर्स में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ साइंस में ग्रेजुएट या डिप्लोमा/ डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

ऐसे मिलेगा प्रवेश : फायर सेफ्टी मैनेजमेंट के एडवांस डिप्लोमा कोर्स में सीटों की संख्या 60 है. अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को शॉर्टलिस्ट कर ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.

ऑनलाइन करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट http://education.iiswbm.edu/home/external पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. आवेदन एवं कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आईआईएसडब्ल्यूबीएम की वेबसाइट में उपलब्ध एडमिशन बाउचर देखें.

कोर्स के बाद यहां बना सकते हैं करियर : इस कोर्स को पूरा करने के बाद सरकारी एवं गैरसरकारी दोनों क्षेत्रों में जॉब के मौके होंगे. आप किसी लार्ज मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन, जैसे रिफाइनरी पेट्रोलियत रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल एवं प्लास्टिक, फर्टिलाइजर, टैक्सटाइल, एलपीजी और एलएनजी हैंडलिंग एवं बॉटलिंग प्लांट, केमिकल एवं अन्य प्लांट, एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री एवं ऐसे कार्य क्षेत्र जहां आग का रिस्क हो, में जॉब कर सकते हैं. सरकार के अग्निशमन विभाग, इंश्योरेंस कंपनी, आर्किटेक्चरल एवं बिल्डिंग डिजाइन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में आपके लिए मौके होंगे.

वेबसाइट देखें : http://www.iiswbm.edu/WebPages/PublicPages/Admission/AdmissionPortal.aspx?&CourseName=ADFSM#collapse_ADFSM

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel